Advertisement

असम: भूकंप के झटकों से रात फिर हिली सोनितपुर की धरती, फैली दहशत

असम की धरती भूकंप के झटकों से हिली, तो लोगों में दशहत फैल गई. दिन में 6.4 रिक्टर स्केल की तीव्रता का झटका झेलने के बाद रात में फिर से चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के झटकों से रात में फिर हिली सोनितपुर की धरती (फाइल फोटो) भूकंप के झटकों से रात में फिर हिली सोनितपुर की धरती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • असम में 4.6 तीव्रता का भूकंप
  • रात में चार बार हिली धरती

असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के झटकों को लेकर दहशत है. बुधवार सुबह 6.4 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र सोनितपुर रहा, तो वहीं रात को एक बार फिर सोनितपुर की धरती भूंकप के झटकों से हिलने लगी. एक के बाद एक कर चार बार धरती हिली, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. 

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार असम के सोनितपुर में आधी रात के बाद 1 बजकर 20 मिनट पर फिर से भूकंप के झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी. इसके बाद 1 बजकर 41 मिनट पर 2.7 और 1 बजकर 52 मिनट पर 2.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. वहीं इसके बाद सुबह 2 बजकर 38 मिनट पर 2.7 की तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया. 

Advertisement

दहशत में आए लोग
वहीं असम में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है. बुधवार सुबह से ये क्रम शुरू हुआ, जिसके बाद रात तक असम की धरती छह बार हिली. डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

 बता दें कि बुधवार सुबह असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे. सबसे तेज झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 थी. भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर था. भूकंप के कारण गुवाहाटी शहर की कई इमारतों में दरारें आ गई हैं. इसका आकलन एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम अलर्ट पर है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement