Advertisement

असम में मदरसे पर चला बुलडोजर, मौलवी पर अलकायदा से लिंक के आरोप

असम में टेरर लिंक के मामले में हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार एक्शन में आ गई है. यहां के जोगीघोपा में प्रशासन ने एक मदरसे पर बुलडोजर चला दिया. मदरसे के एक टीचर की गिरफ्तारी के बाद ये कार्रवाई की गई. टीचर पर अलकायदा से लिंक के आरोप हैं. मुफ्ती हफिजुर रहमान मदरसे में रहकर जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.

असम में मदरसे पर चला बुलडोजर असम में मदरसे पर चला बुलडोजर
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

असम में टेरर लिंक के मामले में हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार एक्शन में आ गई है. यहां के जोगीघोपा में प्रशासन ने एक मदरसे पर बुलडोजर चला दिया. मदरसे के एक मौलवी की गिरफ्तारी के बाद असम की सरकार ने ये कार्रवाई की है. टीचर पर अलकायदा से लिंक के आरोप हैं. आरोप है कि मुफ्ती हफिजुर रहमान मदरसे में रहकर जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. 

Advertisement

असम की गोलपारा पुलिस ने हाल ही में रहमान को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बोंगईगांव प्रशासन ने मदरसे को खाली करने का नोटिस भेजा था. अब मदरसे पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई.  कार्रवाई के मद्देनजर मंगलवार रात को ही भारी पुलिस और सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया था. प्रशासन ने रात में ही मदरसे के हॉस्टल को भी खाली करा दिया था. 

#WATCH | Assam: Markazul Ma-Arif Quariayana Madrasa, located at Kabaitary Part-IV village in Bongaigaon district, being demolished

This is the 3rd Madrasa demolished by the Assam government following arrests of 37 persons including Imam and Madrasa teachers linked with AQIS/ABT pic.twitter.com/zTQiiicAne

— ANI (@ANI) August 31, 2022


मदरसे में रहने वाले सभी स्टूडेंट अपने घर लौट गए. हालांकि, यहां दूरदराज के 13 स्टूडेंट्स रह गए थे. जो रात में मदरसे में ही रुके थे. वहीं, बुधवार सुबह 8 बुलडोजर मदरसे को गिराने पहुंचे. हालांकि, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में तनाव का माहौल रहा. 
 
इससे पहले बारपेटा जिला प्रशासन ने शैखुल हिंद महमुदुल हसन जमीउल हुदा इस्लामिक अकेडमी पर रेड डाली थी. वहीं, असम सरकार ने 28 अगस्त को बारपेटा में भी एक मदरसे को गिरा दिया था. यहां के एक टीचर पर बांग्लादेशी जिहादी संगठन से लिंक का आरोप लगा था. यहां अल कायदा का टीचर मोहम्मद सुमान 2019 से जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. 

Advertisement

मदरसा गिराने की तीसरी कार्रवाई

असम पुलिस अल कायदा से लिंक के मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक पुलिस ने अलकायदा से लिंक के आरोप में 37 इमाम और मदरसों के टीचरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक तीन मदरसे गिराए जा चुके हैं. 

(Input- Afrida)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement