Advertisement

असम: नदी के कटाव से परेशान थे किसान, सरकार से नहीं मिली मदद तो खुद खड़ा कर लिया बांध

असम के बक्सा जिले के तमुलपुर रेवेन्यू सर्किल के तहत आने वाले गुआबाड़ी क्षेत्र के पांच गांव के लोगों को पिछले कई वर्षों से बोरनोदी नदी के कटाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ये क्षेत्र बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) में आता है और भारत-भूटान सीमा के नजदीक है.

ग्रामीणों ने मिलकर किया बांध निर्माण (फाइल फोटो) ग्रामीणों ने मिलकर किया बांध निर्माण (फाइल फोटो)
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • असम में प्रत्येक साल आती है बाढ़
  • नदी के कटाव को लेकर सरकार से मांगी मदद
  • मदद नहीं मिली तो खुद ही कर लिया बांध निर्माण

पांच गांवों के लोगों की ओर से नदी के कटाव की वजह से अपनी जमीनों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार से बार-बार गुहार लगाई गई. सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों ने खुद ही कमर कस ली. उन्होंने नदी के पानी को अपनी जमीनों पर आने से रोकने के लिए खुद ही पत्थरों से पुश्ता (छोटा बांध) बना डाला.  

Advertisement

बता दें कि असम के बक्सा जिले के तमुलपुर रेवेन्यू सर्किल के तहत आने वाले गुआबाड़ी क्षेत्र के पांच गांव के लोगों को पिछले कई वर्षों से बोरनोदी नदी के कटाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ये क्षेत्र बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) में आता है और भारत-भूटान सीमा के नजदीक है. 

क्षेत्र में 2,000 से ज्यादा लोगों को नदी के कटाव से अपनी फसल वाली सैकड़ों बीघा जमीन को खोना पड़ा है. भूटान से आने वाली बोरनोदी नदी के कटाव से हर साल कृषि भूमि का नुकसान होता है. इसी वजह से क्षेत्र से कई परिवार रोजगार की तलाश में दूसरे स्थानों को पलायन कर गए. 

ग्रामीणों ने इस गंभीर मुद्दे की ओर राज्य सरकार और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का कई बार ध्यान खींचने की कोशिश की. लेकिन अधिकारियों की ओर से उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. 

Advertisement

सरकार की ओर से निराश होने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही अपने पैसे और मेहनत से नदी पर पुश्ता खड़ा करने का फैसला किया. गुआबाड़ी क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि नदी के कटाव की समस्या को वर्ष 2001 से स्थानीय लोग झेल रहे हैं. इस दौरान नदी ने हर साल कई बीघा जमीन को कटाव से लील लिया. 

और पढ़ें- बिहार: पटना में गंगा के बढ़े जलस्तर से कई गांवों का संपर्क टूटा, नाव के जरिए आवागमन

ग्रामीण ने कहा कि असम के जल संसाधन मंत्री को खुद मौके पर आकर मुआयना करना चाहिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की वजह से कई लोग बेघर हो गए क्योंकि नदी ने उनकी जमीन को उनसे छीन लिया. 

असम सरकार के मुताबिक राज्य के कई जिलों में नदियों की ओर से भूमि कटाव की दिक्कत है. इस वजह से हर साल करीब 8,000 हेक्टेयर जमीन को खोना पड़ता है. 

जब होटल से घूमने निकलीं रेशमा रूस में रास्ता भटक गयीं : S7E2

अकेले ब्रह्मपुत्र नदी ही करीब 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन को साफ कर चुकी है. जितनी जमीन का नुकसान हुआ है, वो क्षेत्रफल में गोवा राज्य से भी ज्यादा है. ये असम के पूरे क्षेत्र का करीब 7.5 फीसदी बैठता है.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement