Advertisement

असम सरकार का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि रखा गया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि रखा जाएगा.

अमस के CM हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो) अमस के CM हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:59 AM IST

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य के करीमगंज जिले का नाम बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में 'श्रीभूमि' रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "100 साल से भी पहले, कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम के आधुनिक करीमगंज जिले को 'श्रीभूमि'- मां लक्ष्मी की भूमि के रूप में वर्णित किया था. आज असम कैबिनेट ने हमारे लोगों की इस लंबे वक्त से चली आ रही मांग को पूरा किया है."

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें कहा गया कि करीमगंज का नाम बदलकर श्रीभूमि करने का फैसला "जिले के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा."

भारतीय जनता पार्टी के कृपानाथ मल्लाह करीमगंज निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं.

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं को भी मंगलवार को मिले छुट्टी', झारखंड में बोले हिमंत बिस्वा सरमा

केंद्र सरकार ने सितंबर में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम कर दिया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह "राष्ट्र को औपनिवेशिक छापों से मुक्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिए" को साकार करने के लिए किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement