Advertisement

भारी बारिश के बाद गिरा गुवाहाटी एयरपोर्ट के छत का हिस्सा, कई फ्लाइट डायवर्ट

भारी बारिश और तूफान की वजह से गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिरने के बाद कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

गुवाहाटी एयरपोर्ट गुवाहाटी एयरपोर्ट
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

असम (Assam) के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई (Lokpriya Gopinath Bordoloi) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर की छत का एक हिस्सा रविवार को भारी बारिश के बाद अचानक आए तूफान की वजह से ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन छत का एक हिस्सा गिरने के कारण अडानी ग्रुप संचालित एयरपोर्ट के अधिकारियों को कुछ वक्त के लिए ऑपरेशन रोकना पड़ा और छह फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छत का एक हिस्सा अचानक गिरता हुआ दिख रहा है, यात्री और एयरपोर्ट के कर्मचारी खुद को बचाते हुए दौड़ रहे हैं. अन्य वीडियो में एयरपोर्ट के कर्मचारियों को परिसर से पानी निकालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

एयरपोर्ट के अंदर पानी और अफरा तफरी

एजेंसी के मुताबिक चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर (CAO) उत्पल बरुआ ने बताया कि तूफान की वजह से एयरपोर्ट के बाहर ऑयल इंडिया परिसर में एक बड़ा पेड़ उखड़ गया और एक सड़क पर आवाजाही रुक गई. उन्होंने कहा कि यह पेड़ बहुत पुराना था और तूफान नहीं झेल सका. इसके कारण छत टूट गई और पानी अंदर बहने लगा. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई और सब कुछ नियंत्रण में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या शीना बोरा जिंदा है? इंद्राणी मुखर्जी की वकील का दावा- गुवाहाटी एयरपोर्ट पर दिखाई दी

बरुआ ने यह भी कहा कि पानी छत से टर्मिनल में घुस गया. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. तूफान और भारी बारिश की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई और हमें छह फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं.

इस बीच, इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित उड़ानों को अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया. हालांकि, बाद में जैसे ही विजिबिलिटी में सुधार हुआ, फिर से फ्लाइट्स शुरू कर दी गईं और गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स उतरना शुरू हो गईं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement