Advertisement

असम में आफत: बारिश और बाढ़ से 25 जिलों में 11 लाख लोग प्रभावित, 13 बांध टूट गए और 64 सड़कें बह गईं

पूरे असम में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. कई सड़कें-पुल बारिश और बाढ़ के कारण बह गए हैं. निचले क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में पानी भरता ही जा रहा है. इस साल असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.

असम के बक्सा जिले में एक गांव की सड़क बाढ़ के कारण बह गई (पीटीआई) असम के बक्सा जिले में एक गांव की सड़क बाढ़ के कारण बह गई (पीटीआई)
पल्लव
  • गुवाहाटी,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST
  • राज्य के 18 जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश
  • मेघालय में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

असम में लगातार तीसरे दिन से भीषण बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनने से हालात बदतर हो गए हैं लेकिन अभी राहत के आसार नहीं दिखाए दे रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है. शुक्रवार और शनिवार को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक ऐसे हालात के कारण राज्य के 25 जिलों में 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं भूस्खलन व बारिश कम से कम आठ लोगों की जान चली गई है. इनमें ग्वालपारा जिले में भूस्खलन से दो बच्चों जबकि दीमा हसाओ और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 13 तटबंध टूट गए, 64 सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

68 हजार से ज्यादा लोग 150 शिविरों में ठहरे

जानकारी के मुताबिक 15 प्रभावित जिलों के 68,331 लोगों को जिला प्रशासन ने 150 राहत शिविरों में सुरक्षति पहुंचा दिया है. वहीं बाढ़ग्रस्त नलबाड़ी के किसाने कहा कि बाढ़ ने इस बार नहीं है, बल्कि हर बार हम लोगों को तबाह किया है. हमारी समस्या का किसी के पास कोई समाधान नहीं है. हमें राहत शिविरों में रहने चले जाएंगे तो हमारे पशुओं की देखभाल कौन करेगा.

1702 गांव बाढ़ की चपेट में, 6 नदियां ऊफान पर

जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 1702 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र, मानस, पगलाडिया, पुथिमारी, कोपिली और गौरांग नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और असम पुलिस की अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रहे हैं.

Advertisement

कोकराझार में भी 130 परिवार फंसे

असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोकराझार में लगभग 130 परिवार अभी भी गांवों में फंसे हुए हैं. इन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, "हमने राहत सामग्री मांगी है और हम तक पहुंचने के तुरंत बाद वितरण शुरू कर देंगे. हम पहले गर्भवती, स्तनपान कराने वाली माताओं और बुजुर्गों को निकालने की व्यवस्था कर रहे हैं.

गुवाहाटी में लोगों से घर में रहने की अपील

पीटीआई के मुताबिक गुवाहाटी में प्रशासन ने भारी बारिश के कारण लोगों से अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं आने की अपील की है. गुवाहाटी में अनिल नगर, नबीन नगाए, जू रोड, सिक्स माइल, नूनमती, भूतनाथ, मालीगांव जैसे इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी जलभराव जारी रहने से गुवाहाटी में जनजीवन ठप हो गया है.

दो दिन के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद

पीटीआई के मुताबिक क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. असम के निचले जिलों के उपायुक्तों ने भी शैक्षणिक संस्थानों को शनिवार तक कक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं.

असम के ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

जानकारी के मुताबिक बजली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, होजई, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर, तामूलपुर और उदलगुरी जिले बारिश और बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement