Advertisement

असम-मिजोरम सीमा पर हिंसक झड़प में 6 जवान शहीद, जानें क्या है विवाद की जड़

असम और मिजोरम के बीच सीमा का विवाद नया नहीं है. यहां पहले भी सीमा को लेकर तकरार हो चुकी है. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की थी. बताया जा रहा कि इसमें भी ये मुद्दा उठा था.

असम-मिजोरम बॉर्डर पर विवाद (फोटो- पीटीआई) असम-मिजोरम बॉर्डर पर विवाद (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • असम-मिजोरम के बीच सीमा पर है विवाद
  • हिंसक झड़प में छह जवान शहीद

लंबे समय से सुलग रहा असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद सोमवार को भयानक हिंसा के रूप में सामने आया. सीमा पर हुई झड़प में असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए है, जबकि कई लोग घायल हैं. दोनों राज्यों के बीच काफी समय से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कछार जिले में अंतर-राज्यीय सीमा पर मिजोरम की ओर से उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में असम पुलिस के छह जवानों की मौत हो गई है. सीमा पार से लगातार हो रही गोलीबारी के बीच जंगल में मौजूद असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कछार के पुलिस अधीक्षक निंबालकर वैभव चंद्रकांत समेत कम से कम 50 कर्मी गोलीबारी और पथराव में घायल हो गए हैं.

Advertisement

सरमा ने ट्वीट किया, ''मुझे यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि असम-मिजोरम सीमा पर हमारे राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए असम पुलिस के छह बहादुर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.''

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीमा पार से उपद्रवियों ने उस समय अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जब दोनों पक्षों के नागरिक अधिकारी मतभेदों को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे थे. 

और पढ़ें- असम-मिजोरम बॉर्डर झड़प में 6 जवान शहीद, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की PMO से दखल की मांग

अधिकारी ने फोन पर कहा, ''मैं तत्काल यह नहीं बता सकता कि कितने लोग घायल हुए हैं, लेकिन मेरा अनुमान है कि कम से कम 50 कर्मी घायल हुए. गोलीबारी में हमारे एसपी भी घायल हो गए और एक गोली उनके पैर में लगी.''

Advertisement

आईपीएस अधिकारी जब पीटीआई से फोन पर बात कर रहे थे तब वह जंगल के अंदर छिपे हुए थे और पीछे से गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही थी.

क्यों है विवाद?

मिजोरम की सीमा असम के कछार और हाइलाकांडी जिलों से  लगती है. यहां जमीन को लेकर दोनों सूबों के बीच आए दिन तनातनी होती रहती है. पहाड़ी इलाकों में कृषि के लिए जमीन बहुत कम है. इसीलिए जमीन के छोटे से टुकड़े की अहमियत बहुत बड़ी होती है. हालिया विवाद तब गंभीर हुआ जब असम की पुलिस ने अपना इलाका खाली कराने के लिए कुछ लोगों को खदेड़ा. असम पुलिस ने कहा कि ये लोग अतिक्रमणकारी थे. 

बताया जाता है कि जिन लोगों को खदेड़ा गया था वो मिजोरम से थे, इसलिए इस कार्रवाई से खटास और बढ़ गई. सीमा के दौरे पर गई असम सरकार की टीम पर 10 जुलाई को एक आईईडी बम भी फेंका गया. 11 जुलाई की सुबह मिजोरम के इलाके से एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज आई.

बताया जा रहा है कि मिजोरम-असम की सीमा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा आठ झोपड़ियां जला दिए जाने के बाद से तनाव पैदा हो गया था.

और पढ़ें- सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम के बॉर्डर पर हिंसक झड़प, सीएम ने PMO को दी जानकारी

Advertisement

केंद्र को करना पड़ा दखल

विवाद बढ़ता देख नई दिल्ली ने दखल दिया. दोनों सूबों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों को दिल्ली बुलाकर एक बैठक करवाई गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 जुलाई को दो दिनों के पूर्वोत्तर दौरे के लिए पहुंचे. 25 जुलाई को शिलांग में एक बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री के साथ पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. 

इस बैठक में भी सीमा विवाद का मुद्दा उछला और जोरमथंगा ने कह दिया कि नगालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम जैसे राज्यों को बनाते वक्त अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे भूमि विवादों को सुलझाया नहीं गया.

पुराना है विवाद

अक्टूबर 2020 में असम के कछार जिले के लायलपुर इलाके में असम और मिजोरम के दो समूहों के बीच झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए थे. असम-मिजोरम बॉर्डर के साथ लैलापुर इलाके के पास उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगा दी थी. वहीं फरवरी 2021 में मिजोरम से राज्य सभा सदस्य के वनलालवेना (K Vanlalvena) मिजोरम-असम बॉर्डर पर स्थित करीमगंज जिले (असम) में आयोजित एक कल्चरल मीट कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी असम-मिजोरम सीमा पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन्हें रोक लिया गया और उन्हें असम की सीमा में घुसने नहीं दिया. 

Advertisement

ये कार्यक्रम थानग्राम स्वदेशी जन आंदोलन (TIPM) द्वारा आयोजित किया जा रहा था. जिसमें असम बॉर्डर पर रहने वाले असम की 'जो' जनजाति के लोग इकठ्ठा होने वाले थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement