Advertisement

असम: मस्जिद कमेटी के दो गुटों में जमकर मारपीट, एक की मौत और 20 घायल

असम के धुबरी जिले में मस्जिद कमेटी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मस्जिद कमेटी में पद को लेकर ये लड़ाई छिड़ी थी और देखते ही देखते इसने खूनी रूप ले लिया और एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

मस्जिद कमेटी के दो गुटों में जमकर मारपीट (ANI) मस्जिद कमेटी के दो गुटों में जमकर मारपीट (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

असम के धुबरी जिले में मस्जिद कमेटी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मस्जिद कमेटी में पद को लेकर ये लड़ाई छिड़ी थी और देखते ही देखते इसने खूनी रूप ले लिया और एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना धुबरी के बंगालीपारा इलाके में हुई है. मंगलवार को मस्जिद कमेटी के दो गुटों के बीच पहले कहासुनी का दौर चला, फिर पद की लड़ाई इस कदर भड़क गई कि दोनों तरफ से लोग मारपीट पर उतर आए. उस हिंसा में हरुण राशिद ने अपनी जान गंवा दी. पहले हरुण को घायल अवस्था में एक पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां पर उसने दम तोड़ दिया. वहीं 20 लोग जो घायल हुए हैं, उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और नेशनल हाइवे भी ब्लाक कर दिया. परिवार के लोग हरुण का शव लेकर ही सड़क पर बैठ गए और कई घंटों तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा. फिर पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया और हाइवे फिर सुचारू रूप से चलने लगा. अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. इसी आश्वासन पर परिवार से हाइवे से हटने के लिए कहा गया है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement