Advertisement

एंटी इंडिया पोस्ट पर लव इमोजी के साथ किया रिएक्ट, हंगामे के बाद भारत छोड़कर गई बांग्लादेश की छात्रा

असम के सिलचर स्थित NIT में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा संस्थान छोड़कर वापस अपने देश चली गई. क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी एक पोस्ट पर लव इमोजी के साथ रिएक्ट किया था. इसके बाद कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत की थी.

एनआईटी सिलचर (सोर्स- संस्थान की वेबसाइट) एनआईटी सिलचर (सोर्स- संस्थान की वेबसाइट)
aajtak.in
  • सिलचर,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट पर लव इमोजी के साथ रिएक्ट करने के बाद एक बांग्लादेशी छात्रा को अपने देश वापस चली गई. वह सिलचर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में पढ़ाई कर रही थी. यह जानकारी मंगलवार को असम पुलिस ने दी. 

इस मामले में कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महाटा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह डिपोर्टेशन का मामला नहीं है, बल्कि बांग्लादेश के अधिकारियों से बातचीत के बाद ही वापस उसे उसके देश भेजा गया है. एसपी ने बताया कि छात्रा का नाम मैशा महजबीन है. वह एनआईटी सिलचर में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन की चौथे सेमेस्टर की छात्रा है. 

Advertisement

सुतारकंडी के आईसीपी के जरिए गई वापस
एसपी महाटा के अनुसार महजबीन को सोमवार को करीमगंज जिले के सुतारकंडी स्थित एक इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के जरिए वापस बांग्लादेश भेजा गया. इस मामले में निर्वासन का कोई मामला ही नहीं है. महजबीन के एक सीनियर ने फेसबुक पर  एंटी इंडिया पोस्ट किया था. इसी पर उसने लव इमोजी के साथ रिएक्ट किया था. वह सीनियर भी एनआईटी सिलचर का छात्र रह चुका है. 

एनआईटी के पूर्व बांग्लादेशी छात्र के पोस्ट पर किया रिएक्ट
एसपी ने बताया कि एंटी इंडिया पोस्ट करने वाला एनआईटी का पूर्व छात्र भी बांग्लादेश का रहने वाला है. उसका नाम सादत हुसैन अल्फी है, जिसने छह महीने पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत छोड़ दिया. वह  अभी बांग्लादेश में रह रहा है. महजबीन ने जब अल्फी के एंटी इंडिया पोस्ट पर लव इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, तो कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई.

Advertisement

छात्रा ने एनआईटी प्रबंधन से वापस जाने की मांगी थी अनुमति
एसपी महाटा का कहना है कि इसके बाद महजबीन ने एनआईटी सिलचर के अधिकारियों से रिक्वेस्ट किया कि उसे बांग्लादेश वापस जाने की अनुमति दी जाए. उसने यह भी पूछा कि वह कोर्स पूरा करने के लिए दोबारा वापस लौटेगी. क्योंकि उसने अपना कोर्स अबतक पूरा नहीं किया है. वह कोर्स पूरा करने के लिए वापस लौटेगी या नहीं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

एनआईटी सिलचर में पढ़ते हैं 70 बांग्लादेशी छात्र-छात्रा
भारतीय और बांग्लादेशी सरकार के सहमति से  वर्तमान समय में एनआईटी सिलचर में 70 बांग्लादेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. एसपी महाटा के अनुसार इन 70 छात्रों में 40 हिंदू हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से एक-एक छात्रों से मुलाकात की और सभी से यह आग्रह किया है कि वेलोग कोई ऐसा काम न करें, जो एंटी इंडिया एक्टिविटी से जुड़ा हो. 

हिंदू रक्खी दल ने पुलिस को दी थी सूचना
इस बीच, हिंदू रक्खी दल के प्रवक्ता सुवाशीष चौधरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्होंने एनआईटी के पूर्व छात्र की भारत विरोधी पोस्ट देखी और पुलिस को सूचना देकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया. हमनें कुछ भारत विरोधी पोस्ट भी पुलिस को फॉरवर्ड किये, जो बांग्लादेश के राजशाही विश्वविद्यालय से आए थे. इसी में से एक पोस्ट पर महजबीन ने लव इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement