Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस में सवार था साधारण सा दिखने वाला शख्स, GRP ने ली तलाशी तो हैरान रह गए अफसर

असम के बोंगईगांव स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेम में साधारण सा दिखने वाला शख्स सवार हुआ. इस बीच जीआरपी (Government Railway Police) ने एक सूचना मिलने के बाद उसकी तलाशी ली तो अफसर हैरान रह गए. दरअसल आरोपी के पास गोल्ड और कैश मिला है. ये सोना और नकदी वह बनारस लेकर जा रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
विकास शर्मा
  • बोंगईगांव,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

असम के बोंगाईगांव जिले (Bongaigaon) में लाखों की कीमत के गोल्ड और कैश के साथ राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति सोना और नकदी लेकर बनारस जा रहा था. उसी बीच सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से सोना और नकदी को लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला असम के न्यू बोंगईगांव रेलवे स्टेशन का है. यहां जीआरपी ने अभियान चलाकर डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास लाखों रुपये कीमत के सोने के साथ 80 हजार रुपये कैश था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसका नाम बसंत लाल है.

यह भी पढ़ें: 1800KG सोने की तस्करी, भारत में खपाने की साजिश... चीनी नागरिक की फर्जी कंपनी के दस्तावेजों से अहम खुलासे

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पास जो सोना और 80 हजार की नकदी है, वो उसे बनारस में किसी को देना था. इसे बनारस तक पहुंचाने के एवज में उसे चार हजार रुपये मिले थे. आरोपी ने बताया कि वह सोना और कैश तिनसुकिया से लेकर राजधानी ट्रेन में सवार हुआ था.

Advertisement

आरोपी ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

आरोपी ने पुलिस से कहा कि मेरा नाम बसंत लाल है. मेरा घर बनारस में है. तिनसुकिया जिले से मेरे एक मित्र ने ये सब ये कहते हुए दिया था कि घर में दे देना. हमने देखा नहीं कि इसमें क्या है. उसने हमको चार हजार रुपये दिए और किराया दिया और कहा कि कमर में बांध लीजिएगा. उसका घर बनारस में है, हमें मुगलसराय स्टेशन उतरकर उसके घर पर जाकर ये सब दे देना था.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement