
असम के नलबाड़ी इलाके में CRPF और असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों और असम पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
नॉर्थ ईस्ट में सीआरपीएफ को एक विश्वसनीय खुफिया इनपुट मिला था, जिसने नलबाड़ी में हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी का संकेत दिया था. इस इनपुट के आधार पर एजेंसियों ने छापेमारी की.
इतने हथियार बरामद
इस छापेमारी में विस्फोटक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए. इनमें 4 छोटे हथियार, 2 एयर पिस्तौल, 3 AK सीरिज रायफल की मैग्जीन, 4 पिस्तौल की मैग्जीन, 79 एके सीरिज की गोलियां, 6 नाइन एमएम पिस्तौल की गोलियां, 7.62 एमएम की पिस्तौल की 10 गोलियां, प्वाइंट 22 एमएम की 12 गोलियां, 5 डेटोनेटर, 4 हस्त निर्मित कारतूस, 600 ग्राम विस्फोटक आदि शामिल हैं.
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बरामद विस्फोटक एवं हथियार किस संगठन के हैं. नलबाड़ी में इतनी बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
J-K में भी हथियार बरामद
इसके अलावा J-K में भी सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की और छह लोगों को गिरफ्तार किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मिरहमा गांव में एक तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसके दौरान छह मैगजीन, चार ग्रेनेड, पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.