Advertisement

ड्रग्स के खिलाफ असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 करोड़ की हेरोइन और गांजा बरामद

असम के कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों में तीन अभियानों के दौरान 11 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई. पुलिस ने 1.17 किलो हेरोइन (5.1 करोड़) और 73.97 किलो गांजा (38 लाख) कछार से बरामद किया, जबकि 1.22 किलो हेरोइन (6 करोड़) कार्बी आंगलोंग में मिली.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर. पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
aajtak.in
  • कछार,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

असम पुलिस ने तीन अलग-अलग अभियानों में 11 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स जब्त की है. यह कार्रवाई कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों में की गई. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दी और पुलिस के प्रयासों की सराहना की.

दरअसल, सोमवार रात कछार जिले के डिघार फुलरटोल इलाके में पुलिस ने 1.17 किलो संदिग्ध हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 5.1 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, एक अन्य अभियान में धानेहरी इलाके से 73.97 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये है. साथ ही कार्बी आंगलोंग जिले के डिल्लाई टिनियाली में पड़ोसी राज्य से आ रही एक बस को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने 1.22 किलो संदिग्ध हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम, 50 लाख के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस के काम को मुख्यमंत्री ने सराहा

असम पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'तीन अलग-अलग एंटी-नारकोटिक्स अभियानों में 11 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त हुई @assampolice की इकाइयों द्वारा शानदार काम! #AssamAgainstDrugs।' हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह जानकारी नहीं दी कि इन अभियानों के दौरान कोई गिरफ्तारी हुई या नहीं.

ड्रग्स के खिलाफ असम पुलिस का अभियान

माना जा रहा है कि असम में नशीली दवाओं के खिलाफ चल रहे अभियानों में पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है. इन कार्रवाइयों से राज्य में नशे के व्यापार पर कड़ी चोट की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement