Advertisement

कैश के साथ बेड पर लेटे नेता की तस्वीर वायरल, विवाद पर पार्टी ने दी सफाई

असम के एक नेता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया गया कि तस्वीर बीजेपी की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के एक नेता बेंजामिन बासुमतारी की है. हालांकि, पार्टी ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित किया जा चुका है और वह यूपीपीएल के सदस्य नहीं हैं.

पांच साल पुरानी है असम नेता बासुमतारी की ये तस्वीर पांच साल पुरानी है असम नेता बासुमतारी की ये तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

असम के एक नेता बेंजामिन बासुमतारी की नोटों के ढेर पर सोए हुए तस्वीर विवाद खड़ा कर दिया है. बासुमतारी असम में बीजेपी की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के निलंबित नेता हैं.

वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि बासुमतारी बिना कपड़ों के बेड पर सोए हैं और उनके आस-पास और शरीर पर नोटों की गड्डियां रखी हैं, जिसमें 500 रुपये के नोट दिख रहे हैं. आजतक स्वतंत्र रूप से तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: '2026 तक असम में नहीं बचेगी कांग्रेस...', मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का दावा

बेंजामिन बासुमतारी को यूपीपीएल ने किया था निलंबित

वायरल तस्वीर पर विवाद शुरू होने के बाद यूपीपीएल ने तुरंत स्पष्टीकरण दिया. पार्टी ने बासुमतारी से दूरी बना ली. यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के अध्यक्ष प्रमोद बोरो ने स्पष्ट किया और कहा कि बासुमतारी अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं. उन्हें इसी साल 10 जनवरी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

यूपीपीएल ने की थी अनुशासनात्मक कार्रवाई

यूपीपीएल के अध्यक्ष बोरो ने कहा, "5 जनवरी को हरिसिंघा ब्लॉक कमेटी की शिकायत के बाद उनके (बासुमतारी) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी." उन्होंने कहा कि बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) ने 10 फरवरी को बासुमतारी को वीसीडीसी के अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर फिर एक साल के लिए लगा NSA, असम की डिब्रूगढ़ जेल में है बंद

Advertisement

पांच साल पुरानी है बासुमतारी की तस्वीर!

पार्टी ने आगे स्पष्ट किया कि वायरल तस्वीर पांच साल पहले बासुमतारी के दोस्तों द्वारा ली गई थी, जब वे पार्टी कर रहे थे. यूपीपीएल ने कहा कि इस तस्वीर के साथ बासुमतारी को "ब्लैकमेल" किया गया था, और कहा कि "फोटो में मौजूद कैश बेंजामिन बासुमतारी की बहन की थी."

यूपीपीएल ने कहा, "बासुमतारी की तस्वीर पूरी तरह से उनकी अपनी जिम्मेदारी हैं और पार्टी उनके किसी भी व्यक्तिगत एक्ट के लिए जवाबदेह नहीं है."

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement