Advertisement

असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 86 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से चंफाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन गोलियां और हेरोइन जब्त की है. साथ ही मामले में म्यांमार के 2 नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से चंफाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन गोलियां और हेरोइन जब्त की है. साथ ही इनमें से एक मामले में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को एक गांव में अभियान चलाया था. सुरक्षा बलों को पहले से ही सूचना मिली थी कि भारत-म्यांमार सीमा पर तियाउ नदी के पार एक संदिग्ध खेप लाई जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब में ड्रग तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश, 105 किलोग्राम हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार

असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान तस्कर मौके से भाग निकले, लेकिन खेप जब्त कर ली गई. इसमें कहा गया है कि तलाशी के दौरान 85.56 करोड़ रुपये मूल्य की 28.52 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की गईं. 

मेथमफेटामाइन की गोलियां, जिन्हें ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है. ये गोलियां भारत में प्रतिबंधित हैं. बयान में कहा गया है कि जिले में एक अन्य अभियान में म्यांमार निवासी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 39 लाख रुपये की 52 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.

यह भी पढ़ें: असम में 19 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त, पुलिस ने 6 लोगों को किया अरेस्ट

Advertisement

इसके अलावा मादक पदार्थ ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. आपको बता दें कि इससे पहले बीते महीने में भी नशीली दवाएं बरामद की गई थीं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement