Advertisement

भारत में असम के रास्ते घुस रहे थे 3 बांग्लादेशी नागरिक, BSF ने वापस लौटाया

असम में अवैध तरीके से बांग्लादेशियों के घुसपैठ को सीमा सुरक्षा बल ने विफल कर दिया. तीन बांग्लादेशी नागरिक भारतीय सीमा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. तीनों को वापस उनके देश भेज दिया गया है.

भारत में बांग्लादेशियों के घुसपैठ की कोशिश भारत में बांग्लादेशियों के घुसपैठ की कोशिश
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

असम में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय सीमा के अंदर घुसने से सुरक्षा बलों ने रोक दिया था. यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि बीएसएफ और असम पुलिस ने सराहनीय काम किया है. सोमवार को दो महिलाओं सहित तीन बांग्लादेशियों के घुसपैठ को विफल कर दिया. 

असम के सीएम ने बताया कि तीनों घुसपैठियों को वापस सीमा पार भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सीमा पार से घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान भी कर ली गई है. इनके नाम अनवर हुसैन, नसरीन शेख और बबली शेख के रूप में की गई. सीएम ने यह नहीं बताया कि तीनों किस जगह से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे. 

Advertisement

बता दें कि असम से बांग्लादेश की 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा जुड़ती है. असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ बार्डर साझा करते हैं. करीमगंज के सुतारकंडी में एक इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) भी है. पूर्वोत्तर में कुल तीन आईसीपी हैं. इनमें से दो मेघालय के दावकी और त्रिपुरा के अखौरा में हैं.

असम के डीजीपी जीपी सिंह ने पहले ही कहा था कि प्रदेश की पुलिस और बीएसएफ बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने के प्रयास को हर संभव रोकने की कोशिश करेगी. डीजीपी ने ये भी कहा है कि सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों को राज्य में प्रवेश करने के एंट्री प्वाइंट से बांग्लादेश लौटने की अनुमति दी जाएगी.

कुछ दिनों पहले भी बांग्लादेश से 5 लोगों ने असम में घुसपैठ की थी. इनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उस वक्त भी हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि हम भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों के नेक्सस को खत्म कर देंगे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement