Advertisement

असम: दरांग के धौलपुर गांव में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण, जानिए ग्राउंड रिपोर्ट

मोहम्मद अब्दुल खलीक नाम के एक अन्य निवासी ने कहा कि एक दिन पहले तक मैं और मेरा परिवार नहीं जानता था कि फरीद कहां गया है. बाद में पता चला कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ था. पुलिस फायरिंग के दौरान उसे गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई.

असम में स्थिति तनावपूर्ण (फोटो- आजतक) असम में स्थिति तनावपूर्ण (फोटो- आजतक)
हेमंत कुमार नाथ
  • दरांग,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • धौलपुर गांव के लोग इंसाफ की कर रहे मांग
  • कई लोगों के अब भी लापता होने की खबर

असम के दरांग जिले के धौलपुर गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. सुरक्षा कारणों से बलुआ घाट इलाके में भारी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना को लेकर कहा है कि लगभग 10,000 लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को घेर लिया और उनके खिलाफ हिंसा की. अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया बातचीत के दौरान सहमति होने के बाद शुरू की गई थी. हमें घटनास्थल पर किसी तरह के विरोध की आशंका नहीं थी. लेकिन वहां लोगों ने पुलिस को घेर लिया और उनपर हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में ये सब किया. उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई. 

Advertisement

वहीं सुकुर अली नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि जब यह घटना घटी तो मैं वहीं पर था. यह घटना धौलपुर गांव में घटी, जहां कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों पर पत्थर फेंके, जब वह अतिक्रमण वाला इलाका ख़ाली करवाने गए थे. जिला प्रशासन की तरफ से अस्थायी पुलिस और सीआरपीएफ कैंप बनाए गए हैं. 

अब्दुल बासित नाम के एक और चश्मदीद ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की जान गई है, जबकि 20-25 लोग घायल हैं. जबकि आधिकारिक तौर पर सिर्फ दो लोगों की मौत बताई जा रही है. फिलहाल 4-5 लोग अभी भी लापता हैं. 70 साल के शेख फरीद ने बताया कि सिपाझार विधानसभा सीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

मोहम्मद अब्दुल खलीक नाम के एक अन्य निवासी ने कहा कि एक दिन पहले तक मैं और मेरा परिवार नहीं जानता था कि फरीद कहां गया है. बाद में पता चला कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ था. पुलिस फायरिंग के दौरान उसे गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई. हमें इंसाफ चाहिए. पुलिस निर्दोष लोगों पर फायरिंग कैसे कर सकती है?

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक मोइनुल हक़ नाम के एक और शख्स की मौत हुई है. वह तीन नंबप धौलपुर एरिया में रहता था.

जिन लोगों को सुरक्षा बलों द्वारा खाली कराया गया है, वह फिलहाल अस्थायी निवास में रह रहे हैं. इन सभी लोगों ने धौलपुर इलाके में नदी के किनारे अपना आशियाना बनाया है.

      

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement