Advertisement

असम पुलिस ने एक रात में 430 लोगों को किया गिरफ्तार, चाइल्ड मैरेज पर पूरे राज्य में चला पुलिस का ऑपरेशन

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम बाल विवाह के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है. 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किए गए तीसरे चरण के अभियान में 416 गिरफ्तारियां की गईं और 335 मामले दर्ज किए गए. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा."

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा
aajtak.in
  • गुवाहाटी ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

असम पुलिस (Assam Police) ने बाल विवाह के खिलाफ अपनी तीसरी स्पेशल ड्राइव में 430 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और 345 मामले दर्ज किए हैं. एजेंसी के मुताबिक, एक टॉप ऑफिसर ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एमपी गुप्ता ने कहा, "कल रात पूरे राज्य में तीसरी स्पेशल ड्राइव चलाई गई, जिसमें 431 आरोपियों को पकड़ा गया और 345 मामले दर्ज किए गए."

Advertisement

उन्होंने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों में नाबालिग लड़कियों से शादी करने वाले पुरुष, परिवार के सदस्य और दो काजी भी शामिल हैं, जिनमें से एक सोनितपुर और दक्षिण सलमारा जिलों में है." 

रविवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम बाल विवाह के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है. 21-22 दिसंबर की रात को शुरू किए गए तीसरे चरण के अभियान में 416 गिरफ्तारियां की गईं और 335 मामले दर्ज किए गए. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. हम इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए साहसिक कदम उठाते रहेंगे." 

पोस्ट किए जाने के बाद से गिरफ्तारियों और मामलों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: असम के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बैन, हिंदुओं पर हमले को लेकर जताया विरोध

Advertisement

दूसरी कार्रवाई में क्या एक्शन हुआ था?

ADGP ने कहा कि फरवरी 2023 में बाल विवाह के खिलाफ पहले विशेष अभियान में 3,425 गिरफ्तारियां की गईं और 4,387 मामले दर्ज किए गए. अक्टूबर 2023 में दूसरी कार्रवाई में 913 आरोपियों को पकड़ा गया और 682 मामले दर्ज किए गए. एडीजीपी ने कहा कि पिछले साल से अब तक 3 स्पेशल ड्राइव और बाल विवाह के नियमित मामलों में कुल 5,348 मामले दर्ज किए गए हैं और 5,842 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नई कार्रवाई में धुबरी जिले में सबसे ज्यादा 59 मामले दर्ज किए गए और सबसे 68 गिरफ्तारियां भी की गईं. पहली दो ड्राइव के दौरान भी सबसे ज्यादा मामले धुबरी में दर्ज किए गए थे. जबकि तीसरी ड्राइव में पांच जिलों में बाल विवाह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया, जबकि पहले दो चरणों में ऐसे जिलों की संख्या एक और चार थी.

यह भी पढ़ें: असम के होजई में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अमेरिकी महिला पर्यटक की मौत

ज्यादातर मामलों में आरोप पत्र

हेमरेन एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर पिछले दो अभियानों में कोई केस दर्ज नहीं किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले अभियानों के 95 फीसदी मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए हैं और कई मामलों में दोषसिद्धि भी हुई है.

Advertisement

ज्यादातर गिरफ्तार किए गए लोगों के समुदायों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभियान अपराध के आधार पर चलाया गया था और समुदाय के विचारों को ध्यान में नहीं रखा गया था.

पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि इन स्पेशल ड्राइव्स के परिणामस्वरूप मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में सुधार सहित कई सकारात्मक प्रभाव देखे गए हैं. MMR 2020-21 में 984 से घटकर 2023-24 में 372 हो गई है. इसी तरह, बच्चों की मौत की संख्या 2020-21 में 9,472 से घटकर 2023-24 में 4,790 हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement