Advertisement

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे पर ASO ने लगाया मारपीट का आरोप, कहा-राष्ट्रपति दौरे के वक्त उन्होंने किया हमला

प्रधान की शिकायत के अनुसार, मारपीट के बीच उन्होंने भागने की भी कोशिश की और एक एनेक्सी रूम में शरण मांगी, लेकिन कुमार के निजी सुरक्षा अधिकारी उन्हें जबरन वापस ले आए. प्रधान का दावा है कि हमले के दौरान कुमार ने धमकी देते हुए कहा,'अगर तुम यहां मारे भी जाओगे तो भी तुम्हें कोई नहीं बचा सकता.'

रघुबर दास के बेटे पर अधिकारी से मारपीट का आरोप रघुबर दास के बेटे पर अधिकारी से मारपीट का आरोप
अजय कुमार नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार पर राजभवन में कार्यरत एक सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) ने गंभीर मारपीट का आरोप लगाया है. 8 जुलाई को दायर एक औपचारिक शिकायत में एएसओ बैकुंठ प्रधान ने आरोप लगाया कि ललित कुमार ने 7 और 8 जुलाई को पुरी राजभवन में राष्ट्रपति की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उनके साथ मारपीट की थी.

Advertisement

शिकायत में लगाए ये आरोप


राज्यपाल के मुख्य सचिव को की गई शिकायत में प्रधान में बताया कि यह कथित हमला 7 जुलाई की रात करीब 11:45 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा समाप्त होने के बाद राज्यपाल के निजी शेफ आकाश सिंह ने बताया कि ललित कुमार उनसे मिलना चाहते हैं. जब प्रधान उनसे मिलने के लिए कमरे में पहुंचे तो दावा है कि कुमार ने उनके साथ मारपीट करने से पहले गाली-गलौज भी की. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि दुर्व्यवहार का ये सिलसिला सुबह करीब 4:30 बजे तक चला. 

भागना चाहा लेकिन रहे असफल...


प्रधान की शिकायत के अनुसार, मारपीट के बीच उन्होंने भागने की भी कोशिश की और एक एनेक्सी रूम में शरण मांगी, लेकिन कुमार के निजी सुरक्षा अधिकारी उन्हें जबरन वापस ले आए. प्रधान का दावा है कि हमले के दौरान कुमार ने धमकी देते हुए कहा,'अगर तुम यहां मारे भी जाओगे तो भी तुम्हें कोई नहीं बचा सकता.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा: जगन्नाथ भजन गाते समय मंच पर गिरे ADM, हार्ट अटैक से मौत!

राजभवन की ओर से नहीं आया कोई जवाब


इस हमले के बाद प्रधान ने राज्यपाल के प्रधान सचिव को एक शिकायत सौंपी, लेकिन राजभवन अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले पर राज्यपाल रघुबर दास और उनके बेटे ललित कुमार की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस की ओर से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement