Advertisement

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कांग्रेस नेता का विवादित ट्वीट, यूजर्स ने लगाई क्लास

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर और कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने अटल बिहारी की जयंती वाले दिन ही ट्वीट कर उन्हें अंग्रेजों का जासूस बता दिया. इसको लेकर यूजर्स ने गौरव पांधी की क्लास लगा दी.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. रविवार को कई राजनेताओं ने 'सदैव अटल' जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 26 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाएंगे. इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता ने वाजपेयी को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

Advertisement

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर और कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने अटल बिहारी की जयंती वाले दिन ही ट्वीट कर उन्हें अंग्रेजों का जासूस बता दिया. गौरव पांधी ने ट्विटर पर लिखा, "1942 में आरएसएस के अन्य सदस्यों की तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया और आंदोलन में भाग लेने वालों के खिलाफ एक ब्रिटिश मुखबिर के रूप में काम किया." 

बाबरी विध्वंस को लेकर कही ये बात 

अंग्रेजों के बाद गौरव पांधी ने बाबरी मस्जिद को लेकर भी वाजपेयी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "नेली हत्याकांड हो या बाबरी विध्वंस, वाजपेयी ने भीड़ को भड़काने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यही वजह है कि आज बीजेपी नेता मोदी की तुलना हमेशा गांधी, पटेल या अन्य कांग्रेस नेताओं से करते हैं न कि सावरकर, वाजपेयी या गोलवलकर से... वे सच्चाई जानते हैं!" 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले? 

गौरव पांधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. @Shyantsao नाम के यूजर ने लिखा, "कोई शक नहीं, लेकिन सवाल यह है कि 2014 से पहले ये तथ्य कहां थे? अगर उन्होंने नेल्ली जैसा घोर पाप किया था तो फिर कांग्रेस ने उनका विरोध क्यों नहीं किया? कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? और गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभी भी उनका सम्मान क्यों करते हैं?" 

'मैं पूरी तरह से असमहत हूं' 

निशत खान नाम के यूजर ने लिखा, "मैं पूरी तरह असहमत हूं... किसी चीज की महज सदस्यता किसी व्यक्ति की संपूर्णता को नहीं ढक देती... #AtalBihariVajpayeeJi एक महान व्यक्ति थे - #पंडितनेहरू ने भी उनकी प्रशंसा की थी."  

 

'लोकमान्य और तिलक से प्यार की वजह से कांग्रेस का समर्थन' 

वेंकट अत्तिली नाम के एक यूजर ने लिखा, "कांग्रेस की लीडरशिप में कई हिंदुओं ने गांधी, नेहरू की वजह से काम नहीं किया, उन्होंने इसलिए काम किया क्योंकि वो लोकमान्य तिलक, सावरकर, बोस, गोवलकर और पटेल से प्यार करते थे. इसलिए उन्होंने कांग्रेस का साथ दिया." @Gajenamd नाम के एक यूजर ने लिखा, "कुछ कुत्ते हाथी के पीछे भोंकते रहते हैं, लेकिन उनकी हिम्मत हाथी के सामने आने की नहीं होती, क्योंकि अगर सामने पड़ गए तो हाथी उनकी क्या गत बनाएगा, वो जानता है." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement