Advertisement

STF का ऑपरेशन, झांसी में ढेर, विदेशी हथियार बरामद...असद के एनकाउंटर की एक-एक डिटेल

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अतीक अहमद , उसका भाई अशरफ और बेटे असद समेत 9 लोग आरोपी थे. पुलिस को इस मामले में 5 शूटरों की तलाश थी. यूपी एसटीएफ ने असद, गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर
संतोष शर्मा/अरविंद ओझा/कुमार अभिषेक
  • प्रयागराज,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उसके साथ हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम भी मारा गया. आईए जानते हैं एनकाउंटर की एक एक डिटेल...

- किस-किस का हुआ एनकाउंटर?

- अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का.

- कहां हुआ एनकाउंटर?

Advertisement

- झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ. ये झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे. तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए.

 

- किसने किया एनकाउंटर ?

डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. नवेंदु कुमार, डिप्टी एसपी विमल कुमार के अलावा एनकाउंटर करने वाली टीम में डिप्टी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षक पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमांडो अरविंद कुमार, कमांडो दिलीप कुमार यादव शामिल थे.  

 - पुलिस को असद के पास क्या क्या मिला?

Advertisement

पुलिस को असद और गुलाम के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर, वाल्थर पी 88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद की गई.  एक बाइक भी दोनों के पास मिली है.
 


कैसे असद तक पहुंची पुलिस?

झांसी में अतीक अहमद के पुराने करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी. पुलिस ने पिछले दिनों झांसी से 2 मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. अतीक के गुजरात से प्रयागराज आते वक्त झांसी में कई करीबी पुलिस काफिले के पीछे चल रहे थे.  

किस केस में आरोपी था असद?

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की गई थी. इस केस में अतीक, उसका भाई अशरफ, असद और अन्य शूटर आरोपी थे. पुलिस ने असद समेत 5 शूटरों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया था.

- उमेश पाल हत्याकांड में 4 शूटरों का एनकाउंटर

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 4 शूटरों का एनकाउंटर हुआ है. असद और गुलाम से पहले अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर हुआ था.

24 फरवरी से फरार था असद

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. राजूपाल की हत्या 2005 में की गई थी. इसका आरोप अतीक और उसके भाई अशरफ पर लगा था.

Advertisement

उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.पुलिस इस मामले में अतीक के बेटे असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी थी. असद ने पूरे हत्याकांड की कमान संभाल रखी थी. उमेश के हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में असद हथियार लिए हुए नजर आया था. इसके बाद से पुलिस के रडार पर था. 

अब तक चार शूटर एनकाउंटर में ढेर

पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. अब पुलिस ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया. तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश जारी है. इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था.

(इनपुट- प्रमोद कुमार)
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement