Advertisement

BSF जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों के हमले में एक ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद

115 वीं बटालियन की सीमा चौकी पर ड्यूटी पर तैनात जवान ने 5-6 लोगों को कुछ सामान लादकर ले जाते देखा. जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जवाबी एक्शन में एक तस्कर ढेर हुआ है.

बांग्लादेशी तस्कर ने जवानों पर किया हमला. बांग्लादेशी तस्कर ने जवानों पर किया हमला.
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • कोलकाता,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 11 अगस्त की रात को बीएसएफ के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने हमला करने की कोशिश की. हमले के बाद भाग रहे तस्करों पर जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर ढेर हो गया. तलाशी के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, 115 वीं बटालियन की सीमा चौकी चांदनीचक में ड्यूटी पर तैनात जवान ने 5-6 लोगों को कुछ सामान लादकर ले जाते देखा. जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जवानों ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी तस्करों पर एक राउंड फायर किया. फायरिंग के बावजूद तस्कर बांग्लादेश की ओर बढ़ते रहे. इसके बाद जवानों की ओर से की गई फायरिंग में एक तस्कर ढेर हो गया. तलाशी के दौरान मौके से बीड़ी पत्ता के 6 बंडल बरामद किए गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: हिंदुओं के अलावा बांग्लादेश में बसे दूसरे अल्पसंख्यक कितने सुरक्षित, क्यों उन पर हिंसा की खबरें नहीं सुनाई देतीं?

सूत्रों से पता चला है मृतक का नाम अब्दुलाह है और वह एक तस्कर है, जो बांग्लादेश का रहने वाला है. यह तस्कर बांग्लादेश की बीजीबी(बॉर्डर गॉर्ड बांग्लादेश) की सुरक्षा घेरे को लांघकर भारतीय सीमा में अवैध रूप घुस कर बीड़ी पत्ता की खेप को ले जाने आया था.

Advertisement

इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. पश्चिम बंगाल के कई सीमाई इलाकों में इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता एके आर्य ने कहा की हमारे लिए ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं. बीएसएफ के जवान असाधारण साहस और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. सीमाओं पर मुस्तैदी जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement