Advertisement

INS विक्रांत पर सवार हुए ऑस्ट्रेलियाई PM, पहली बार दोनों देशों ने समुद्री गश्ती विमान तैनात किए

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस इस समय भारत यात्रा पर हैं. गुरुवार को वे मुंबई पहुंचे और स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जायजा लिया. आईएनएस विक्रांत पर एलसीए के कॉकपिट के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस को बैठे देखा गया. उन्होंने आईएनएस विक्रांत के बारे में खूबियां जानीं और तारीफ की है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जायजा लिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जायजा लिया.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस गुरुवार को मुंबई पहुंचे. यहां स्वदेशी आईएनएस विक्रांत में सवार हुए और खूबियां जानीं. मुंबई में भारतीय नौसेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अल्बनीस चार दिवसीय दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. इससे पहले दोपहर में वे गुजरात के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने पहुंचे. उनके साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं.

Advertisement

बुधवार को प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की अपनी पहली यात्रा के पहले दिन राजभवन में होली खेली. वह बुधवार शाम को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर पहुंचे और सीधे महात्मा गांधी के पूर्व घर आश्रम गए थे.

आज क्रिकेट मैच देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया पीएम

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ट्वीट किया और कहा था- अहमदाबाद में अविश्वसनीय स्वागत हुआ है. ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत हुई है. उन्होंने होली समारोह समेत कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. गुरुवार को पीएम मोदी और अल्बनीज ने अहमदाबाद में एक गोल्फ कार्ट पर बने रथ में बैठकर स्टेडियम का एक चक्कर लगाया, जिसमें 'क्रिकेट के माध्यम से दोस्ती के 75 साल' की थीम पर कार्यक्रम स्थल के चारों ओर कई बैनर लगे थे. उन्होंने गुरुवार को मुंबई की यात्रा की और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईओ फोरम की बैठक में भाग लिया. उनके भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है.

Advertisement

मुंबई तट से दूर आईएनएस विक्रांत पर एलसीए के कॉकपिट के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस को बैठे देखा गया. एडमिरल आर हरि कुमार सीएनएस ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विक्रांत पर उनका स्वागत किया.

दोनों देशों ने समुद्री गश्ती विमान तैनात किए

भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों ने पहली बार एक-दूसरे के क्षेत्रों में समुद्री गश्ती विमान तैनात किए हैं. ऑस्ट्रेलिया इस साल पहली बार अभ्यासों की मालाबार सीरीज की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान की नौसेनाएं ऑस्ट्रेलिया के बाहर एक साथ अभ्यास करेंगी. इस संबंध में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि का केंद्र है. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत एक शीर्ष स्तरीय सुरक्षा भागीदार है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं PM नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर नवनियुक्त, भारतीय डिजाइन और भारत में निर्मित INS विक्रांत पर यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरी यात्रा भारत-प्रशांत और उससे आगे ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने की मेरी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement