Advertisement

अवध ओझा क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? AAP में क्या होगा रोल? केजरीवाल बोले- कुछ सीक्रेट रहने दीजिए

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि, जब सोमवार को इस संबंध में केजरीवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधा जवाब दिया. 

अवध ओझा अवध ओझा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उनका पार्टी में शामिल होने के बड़े संकेत भी समझे जा रहे हैं. 

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि, जब सोमवार को इस संबंध में केजरीवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधा जवाब दिया. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने दीजिए. आने वाले दिनों में रोलआउट करेंगे. इस बारे में जो भी तय होगा, आपको बता दिया जाएगा.

बता दें कि अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है.

अवध ओझा ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा था कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है. मैं कहना चाहता हूं कि ये मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत है. मेरा मुख्य फोकस शिक्षा क्षेत्र के विकास पर होगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह यूपीएससी एस्पिरेंट्स के बीच ओझा सर के नाम से लोकप्रिय हैं. उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उनकी शुरुआती शिक्षा गोंडा में ही हुई. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से किया.

दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी-कांग्रेस, सभी दलों के नेताओं ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. इससे साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने आजतक को बताया कि AAP विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी.

इससे पहले शनिवार को ही दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी करने का ऐलान किया था. 70 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर आम आदमी पार्टी में मंथन जारी है. इससे पहले पार्टी अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

Advertisement

इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पहल शुरू हुई थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर INDIA ब्लॉक का गठबंधन जारी रहेगा लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव बिना गठबंधन के लड़ा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement