Advertisement

मां सीता की धरती को अयोध्या से जोड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन, इस शहर के यात्रियों को भी होगा फायदा

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अमृत भारत ट्रेन चलाने जा रहा है.

Ayodhya Railway Station Ayodhya Railway Station
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज-धज कर तैयार हो रही है. मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या में उनके रहने से लेकर सुरक्षा तक के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, लेकिन अभी से भक्त बड़ी संख्या में मंदिर निर्माण को देखने पहुंच रहे हैं. राम मंदिर को लेकर लोगों को भारी उत्साह को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. साथ ही, अयोध्या को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिलने जा रही है. 

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन की भी सौगात
राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले रेलवे ने एक विशेष अमृत भारत ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन अयोध्या (भगवान राम के जन्मस्थान) से सीतामढ़ी (सीता मां के जन्मस्थान) होते हुए दरभंगा पहुंचेगी. बता दें, अयोध्या से दरभंगा के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन नॉन एसी और स्लीपर क्लास होगी. 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन  के साथ-साथ अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. 

रेलवे स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं
अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ करने की कवायद तेजी से चल रही है. अयोध्या का रेलवे स्टेशन देश के सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं में से एक होगा.  रेलवे स्टेशन के पहले फेज का काम पूरा हो गया है. इसके लिए रेलवे ने 240 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. रेलवे स्टेशन परिसर 10 हजार वर्गमीटर में फैला है. 

Advertisement

हवाई अड्डे पर हुआ ट्रायल रन
30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और साथ ही, मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन 30 दिसंबर को ही होगा. इसी दिन दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को इस हवाई अड्डे पर उतरेगी. 30 दिसंबर को उद्घाटन से पहले से अयोध्या के हवाई अड्डे पर बीते दिन यानी 22 दिसंबर को ट्रायल रन भी किया गया. 

बताते चलें कि एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है. गौरतलब है कि इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से संचालित होने वाली पहली एयरलाइन होगी और अयोध्या एयरलाइन कंपनी का 86वां डोमेस्टिक डेस्टिनेशन होगा. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के जरिए 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement