Advertisement

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का है प्लान? जान लें ये जरूरी बातें

22 जनवरी और उससे पहले अयोध्या में जाने वाली ट्रेन में न तो टिकट मिल रहा है और न ही फ्लाइट्स और अगर आप अपनी गाड़ी के जरिए अयोध्या पहुंच भी जाते हैं तो वहां पर आपको होटल में रूम लेने के लिए या तो  हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं या फिर हो सकता है आपको होटल का रूम भी न मिले.

अयोध्या राम मंदिर (सांकेतिक फ़ोटो) अयोध्या राम मंदिर (सांकेतिक फ़ोटो)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर कोई रामलला के दर्शन करने को लेकर उत्साहित है. ऐसे में 22 जनवरी के दौरान लाखों भक्त अयोध्या नगरी पहुंचना चाहते हैं. अगर आप भी अयोध्या नगरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर प्लानिंग के साथ अपना ट्रिप बनाइएगा.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 22 जनवरी और उससे पहले अयोध्या में जाने वाली ट्रेन में न तो टिकट मिल रहा है और न ही फ्लाइट्स और अगर आप अपनी गाड़ी के जरिए अयोध्या पहुंच भी जाते हैं तो वहां पर आपको होटल में रूम लेने के लिए या तो  हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं या फिर हो सकता है आपको होटल का रूम भी न मिले.

Advertisement

बेंगलुरु से दिल्ली घूमने आए प्रदीप कुमार अपने परिवार अपने माता-पिता के साथ अयोध्या राम जन्म मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का प्लान बना रहे थे, लेकिन महंगे होटल और ट्रेन की टिकट न मिल पाने के कारण राम मंदिर जाने का प्रोग्राम पोस्टपोन कर रहे हैं. प्रदीप ने बताया कि वह राम मंदिर उद्घाटन समारोह शामिल होने का प्रोग्राम पिछले 2, 3 महीने से बना रहे थे, लेकिन जब ऑनलाइन ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाई तो वह ट्रेवल एजेंट के पास पहुंचे और एजेंट ने जब होटल के रूम के किराया बताया तो उन्होंने अपना प्लान आगे के लिए टाल दिया.

क्या कहना है ट्रेवल एजेंट का 
पहाड़गंज इलाके में लंबे वक्त से होटल और ट्रेवल एजेंसी का काम करने वाले विजय तिवारी बताते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से उनके कारोबार में अच्छा-खासा जंप आया है. खास 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच रोजाना 10 से 12 क्लाइंट उनके पास पूछताछ के लिए आते हैं, लेकिन होटल की उपलब्धता न होने के कारण उनके कस्टमर को मायूस होना पड़ रहा है. अगर होटल मिल भी रहे हैं तो उनकी कीमत एक दिन की  16 हजार से शुरू होकर 75,000 तक जारी है. इससे कम कीमत के होटल मिल भी रहे हैं तो वह राम मंदिर से लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर हैं.

Advertisement

ट्रेनों में नहीं है मिल रही सीट 
विजय तिवारी बताते हैं कि वैसे तो अयोध्या के लिए कई सारी ट्रेनें हैं, लेकिन  20-21 और 22 जनवरी जिस समय राम मंदिर का उद्घाटन है उस तारीख को ट्रेन पूरी तरीके से पैक है. आलम यह है कि 20 तारीख को एक ट्रेन कैंसिल है और अगर अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन मिल भी रही है तो उसमें 100 से 150 वेटिंग है जिसका कंफर्म होना नामुमकिन है.

फ्लाइट का क्या है विकल्प
वैसे तो अयोध्या एयरपोर्ट का इसी साल 30 दिसंबर को उद्घाटन होना है ऐसे में फिलहाल अभी दो फ्लाइट ही अयोध्या के लिए चालू है. एक एयर इंडिया और दूसरी इंडिगो लेकिन 20,21 तारीख को अगर फ्लाइट के टिकट मिल भी रहा है तो वह 15 से ₹20 हजार का है और उसमें भी एक से दो सीट ही मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement