Ram Mandir Live Updates: रामलला विराजमान होने के साथ हीअयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है. पीएम मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की. देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खास तैयारियां की गई हैं और कई जगहों पर सुंदरकांड, अखंड रामायाण पाठ का आयोजन कर भंडारे की व्यवस्था की गई है. मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं और शाम को दिवाली मनाने की तैयारी है. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के बिड़ला मंदिर में पहुंचे तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा ने राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.
यहां क्लिक कर आप भी जला सकते हैं एक दीपक प्रभु राम के नाम
ये भी पढ़ें: रामलला की मूर्ति का श्रृंगार, पंचांग-कलश-नवग्रह पूजन, 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त... जानिए प्राण प्रतिष्ठा की रस्में
प्रधानमंत्री मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के मौके पर आज शाम अपने सरकारी आवास पर दीए जलाएंगे.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों हजारों कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान आसमान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेर्स (सीएआईटी) के तहत कई कारोबारी संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम शुरू किए.
हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, श्री राम को उनकी जन्मभूमि पर 500 साल बाद विराजित होते देखना एक महान क्षण है... यह कुछ ऐसा है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं..'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के अवाह देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, 'राम भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में हैं... भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनिया भर में बड़ा प्रभाव होता है... भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं.'
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाड़मेर धर्मनगरी के रूप में सजा नजर आया. सुबह से ही जगह जगह धार्मिक आयोजन और भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है. कहीं रामलला के स्वागत में डमरू तो कहीं झनकारों की गूंज के साथ भगवान श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं. कहीं बड़ी एलईडी स्क्रीन पर रामभक्त रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देख रहे हैं तो कहीं कारसेवक उत्सव मनाते हुए रामधुनों पर थिरकते नजर आ रहे है. यूं कहें कि पूरा बाड़मेर राममय नजर आया. (इनपुट- दिनेश बोहरा)
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, 'आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश यह खुशी मना रहा है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं.'
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नोएडा में कई जगहों पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. कई भंडारा, तो कहीं सुंदरकांड और रामस्तुति हो रही है. इस अवसर पर बिसरख गांव में लोगों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. सड़कों पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने हजारों समर्थकोंं संग राम भक्तों के साथ सड़क पर उतर कर कलश यात्रा में शामिल हुईं. केंद्रीय मंत्री गौरीगंज में कलश यात्रा में शामिल होने के बाद अमेठी के प्रसिद्ध देवी पाटन मंदिर पर दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया इसके बाद केंद्रीय मंत्री अपने आवास पर होने वाले लाइव प्रसारण में शामिल हुईं. (इनपुट- अभिषेक कुमार त्रिपाठी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजधानी दिल्ली के बिरला मंदिर जिसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, वहां पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई बीजेपी नेता भी नजर आए.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!'
Ram Mandir Pran Pratishtha: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दरियागंज स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के बिड़ला मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं. यूपी के देवरिया जिले के कोतवाली रोड पर प्राचीन शिव मंदिर पर भी भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और बड़ी सी टीवी स्क्रीन लगाकर आज तक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि आज हमारे लिए गौरव का दिन है कि हमारे रामलला अपने महल विराजमान हो रहे हैं. (इनपुट- राम प्रताप सिंह )
भगवान श्रीराम के घर आगमन पर चंडीगढ़ में भक्तों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. यहां भक्तों ने माथे पर जय श्री राम का टीका लगाया. भक्त बोले पूरे विश्व में सबसे बड़ी दिवाली है. एक भक्त ने कहा कि बरसों से इंतजार किया आज पूरा हुआ. यहां कड़ाके की सर्दी में मंदिरों में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु और चारों तरफ राम भजन गूंज रहे हैं. (इनपुट- मनजीत सहगल)
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाकर लोग लाइव प्रोग्राम देख रहे हैं. दिल्ली के तुगलकाबाद में बड़ी स्क्रीन पर 'आज तक' पर लोग लाइव अपडेट देखते हैं नजर आए. इस मौके पर राम भक्तों ने बताया कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर बना है. हमें इस पल का बहुत इंतजार है प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है.
बिहार में भी लोगों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है.अमूमन घरों में रहने वाले लोग चौक-चौराहों पर दिख रहे हैं. हाजीपुर में जगह-जगह चौक चौराहों पर LED TV का इंतजाम किया गया है. सभी जगह सडकों पर लोग आजतक पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पल -पल के गवाह बन रहे हैं. (इनपुट- संदीप आनंद)
जमशेदपुर के गोलमुरी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शानदार तैयारियां की गई हैं. जमशेदपुर मिनी अयोध्या बन गया है औरगोलमुरी राम मंदिर मे लोगों की भीड़ उमड़ गई है. लोग सुबह से ही पूजा करने के लिए कतार में खड़े हैं.
अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए तमिलनाडु के कामाक्षी अम्मन मंदिर में एलईडी स्क्रीन अब हटा दी गई हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यहां लाइव टेलीकास्ट देखने वाली थीं. कल ही वित्त मंत्री ने आरोप लगाया था कि तमिलनाडु सरकार ने लाइव प्रसारण देखने पर राज्य में बैन लगाया दिया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में रामराजा मंदिर के दर्शन किए और स्वच्छता अभियान में भाग लिया. शिवराज ने पहले ही ऐलान किया था कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन ओरछा में रहेंगे.
अमेरिका के एरिजोना स्थित फीनिक्स में भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.वहीं न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम स्क्वायर पर भक्त भगवा ध्वज और भारतीय ध्वज के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासी प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले आयोजित एक उत्सव में शामिल हुए. वहीं फ्रांस में एफिल टावर के सामने लोग राम ध्वज के साथ जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे दिल्ली में दरियागंज स्थित सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं, दिल्ली में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. वहां लोग लाइव प्रोग्राम देख रहे हैं. तुगलकाबाद में बड़ी स्क्रीन पर 'आजतक' पर लोग लाइव अपडेट देखते नजर आ रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज देशभर में अपने सभी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज देश के पहले निजी कंपनियों में से एक है, जिसने 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है ताकि लाखों रिलायंस कर्मचारी और परिवारों को श्रीराम लला के भक्तिपूर्ण 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने और जश्न मनाने का मौका मिल सके. इस आयोजन को देखने के लिए अंबानी परिवार के सभी सदस्य व्यक्तिगत रूप से अयोध्या में मौजूद रहेंगे. देशभर में रिलायंस परिसर के विभिन्न मंदिर में विशेष पूजा के साथ जश्न मनाया जाएगा. इनमें मुंबई, जामनगर, दहेज, नागोथाने, हजीरा, सिलवासा, हलोल, होशियारपुर, नागपुर, शहडोल, काकीनाडा और कई अन्य जगहों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल ने राम भक्तों और तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए कई विशेष सेवाएं सक्रिय की हैं.
अमेरिका में भी राम नाम की धूम है. सोमवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम की तस्वीरें और अयोध्या में भव्य राम मंदिर की 3डी तस्वीरें प्रदर्शित की जा रही हैं.
प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर वैष्णो देवी मंदिर में भी विशेष तैयारियां की गई हैं. कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों द्वारा प्रभु श्री राम का जाप किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने 'जयश्रीराम' के जयकारे लगाए.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रसिद्ध एफिल टावर पर राम भक्तों ने जय श्री राम का जयकारा लगाया है. यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और तिरंगे तथा जयश्रीराम के ध्वज के साथ जयकारे लगाए. दुनिया के अलग-अलग देशों से भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज पंजाब के अमृतसर में 'शोभा यात्रा' निकाली जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए नजर आए. पंजाब में भी आज कई मंदिरों में अंखड-कीर्तन पाठ किए जा रहे हैं जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत के लिए सबसे बड़ा उत्सव है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी अयोध्या में बड़े उत्साह और धूमधाम से की जा रही है...मैं पूरे देश के लोगों को इस अवसर पर बधाई देता हूं..."
अयोध्या में आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी. आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. इसके अलावा परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे और ये सभी भारतीय वाद्य होंगे.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुबह-सुबह पणजी के रुद्रेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोग नजर आए. आपको बता दें प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोवा में सभी कसीनो को आठ घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर में भी तीन दिनों से महोत्सव चल रहा है.आज सुबह भस्म आरती के दौरान यहां भक्तों ने फुलझड़िया जलाईं. मंदिर परिसर में स्पेशल लाइटिंग की गई है और इसे भव्य तरीके से सजाया गया है.
तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर, चारमीनार को भव्य तरीके से सजाया गया है और सुबह से ही यहां भक्तों का आना शुरू हो गया है जो राम भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जश्न की तैयारी हो रही है. अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने राम मंदिर, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में भव्य तैयारियां की है और इसे भव्य तरीके से सजाया गया है.