Advertisement

अगर प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या जाएंगे कांग्रेस नेता तो क्या आहत होंगी मुसलमानों की भावनाएं? मुस्लिम संगठन ने दिया जवाब

केरल के मुसलमानों के बीच समर्थन रखने वाले सुन्नी विद्वानों के संगठन 'समस्त केरल जेम-इयातुल उलेमा' ने शनिवार कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चाहे कोई भी दल शामिल हो, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी. 

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान हैं. इसके लिए सोनिया गांधी, ममता बनर्जी समेत विपक्ष के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि अबतक इन नेताओं ने स्पष्ट नहीं किया है कि वो इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं. विपक्षी नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मुस्लिमों के सुन्नी संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

Advertisement

केरल के मुसलमानों के बीच समर्थन रखने वाले सुन्नी विद्वानों के संगठन 'समस्त केरल जेम-इयातुल उलेमा' ने शनिवार कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चाहे कोई भी दल शामिल हो, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी. 

इस संगठन की ओर से ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब उसे मुखपत्र के एक संपादकीय पर जमकर हंगामा हुआ था. इसमें 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए फैसला नहीं लेने की वजह से कांग्रेस पार्टी की आलोचना की गई थी.  

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगी सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे? कांग्रेस ने दिया ये जवाब

संगठन के चीफ जिफरी मुथुकोया थंगल ने कहा, समस्त का रुख उसके जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा व्यक्त किया जाएगा, न कि अखबार द्वारा. बता दें कि केरल में आम बोलचाल में इस संगठन को समस्त के नाम से ही जाना जाता है.  

Advertisement

कोझिकोड में मीडिया से बात करते हुए थंगल ने कहा, "हर राजनीतिक दल अपनी नीतियों के अनुसार न्योता स्वीकार अथवा अस्वीकार कर सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसमें कौन शामिल होता है. भले ही वह कांग्रेस ही क्यों न हो. समुदाय की भावनाओं से कोई समस्या नहीं है. हम समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखेंगे."  

कांग्रेस पर लगाया था नरम हिंदुत्व अपनाने का आरोप 

इससे पहले समस्त के मुखपत्र 'सुप्रभातम' के संपादकीय में कांग्रेस पर नरम हिंदुत्व रुख अपनाने का आरोप लगाया गया था. इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में आयोजित केपीसीसी कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर के निमंत्रण पर चर्चा नहीं हुई.
बैठक में शामिल हुईं एआईसीसी महासचिव (प्रभारी केरल) दीपा दासमुंशी ने कहा कि इस मामले पर पार्टी के रुख की घोषणा एआईसीसी मुख्यालय द्वारा की जाएगी. 

समारोह में शामिल होंगे या नहीं, नहीं किया खुलासा 

कांग्रेस ने यह खुलासा नहीं किया है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी सहित उसके प्रमुख नेता अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होंगे या नहीं. निमंत्रण मिलने के बावजूद पार्टी ने इस मामले पर अपना रुख जाहिर नहीं किया है लेकिन निमंत्रण के लिए आभार जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement