Advertisement

Ram Mandir Ayodhya: 'रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आना बाकी', बोलीं मूर्तिकार अरुण योगीराज की पत्नी, ब्लैक स्टोन के चुनाव की वजह भी बताई

मूर्तिकार अरुण योगीराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीरें लीक होने की वजह से दुखी हैं. उनकी पत्नी विजेता अरुण का कहना है कि मैं उदास हूं कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की तस्वीर लीक हो गई है. लेकिन खुशी इस बात की है कि रामलला की मूर्ति को लोगों का प्यार मिल रहा है.

रामलला की तस्वीर रामलला की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे पहले गुरुवार को रामलला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया. इस बीच रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई. लेकिन रामलला की इस प्रतिमा को तैयार करने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज की पत्नी का कहना है कि रामलला की मूर्ति की पूर्ण तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई हैं. 

Advertisement

अरुण योगीराज की पत्नी विजेता का कहना है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीरें लीक होने की वजह से वे थोड़े दुखी हैं. लेकिन खुशी इस बात की है कि रामलला की मूर्ति को लोगों का प्यार मिल रहा है. इतने प्यार को पाकर हम बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इससे हमारा जीवन धन्य हो गया है. 

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: मोहक मुस्कान, माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण... रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने

विजेता का कहना है कि रामलला की मूर्ति की तस्वीर भले ही सामने आ चुकी है. लेकिन मूर्ति की पूर्ण तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है. मैंने खुद भी इसे नहीं देखा है. हालांकि, उन्होंने पूर्ण तस्वीर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने सिर्फ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नेत्र मिलन परंपरा की बात कही.

Advertisement

यह पूछने पर कि यह मूर्ति ब्लैक स्टोन से बनी हुई है. इस पत्थर का चुनाव क्या सोचकर किया गया? इस पर विजेता कहती हैं कि ब्लैक स्टोन से रामलला की मूर्ति को तैयार किया गया है. इस पत्थर की खास बात ये है कि दूध के अभिषेक से इस पत्थर पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. किसी भी तरह के एसिड या अन्य पदार्थ से ये पत्थर खराब नहीं होगा और हजारों सालों तक ऐसे ही बना रहेगा. 

51 इंच की है रामलला की मूर्ति

बता दें कि इससे पहेल जब रामलला की मूर्ति की तस्वीरें सामने आई थीं, तो वह सफेद कपड़े से ढकी हुई थी. मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को गुरुवार को तड़के मंदिर में लाया गया था. 

अरुण योगीराज कर्नाटक के रहने वाले हैं.मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले अरुण योगीराज वर्तमान में देश में सबसे अधिक डिमांड वाले मूर्तिकार हैं. अरुण वह मूर्तिकार हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराहना कर चुके हैं. अरुण के पिता योगीराज भी एक कुशल मूर्तिकार हैं. उनके दादा बसवन्ना शिल्पी को मैसूर के राजा का संरक्षण प्राप्त था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement