
दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू होने जा रही है. 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच MoU पर हस्ताक्षर होंगे. इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन जाएगा.
बता दें कि अब पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा, जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है. खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में 18 मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे. इस योजना की शुरुआत दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रमुख वादों में से एक था.
क्या है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना?
AB-PMJAY भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमज़ोर निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को लाभ पहुंचा रही है. इसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है. बीते साल 29 अक्टूबर, 2024 को केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के नियमों में चेंज करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजंस को भी प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का अतिरिक्त लाभ देने का ऐलान किया था. मतलब पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का कवर उन्हें दिया जाएगा.
क्या है क्राइटेरिया और नाम दर्ज कराने का तरीका?
Ayushman Bharat Yojana के तहत ऐसे करें आवेदन