Advertisement

'जिसके आंसू पूरे देश ने देखे, आजादपुर मंडी के उस आदमी को बताइए इकोनॉमी', संसद में वायरल वीडियो पर बोले गौरव गोगोई

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि आपने गरीबों के साथ विश्वासघात किया है. आज 250 प्रति किलो टमाटर, एलपीजी 1200 प्रति सिलेंडर, दूध के दाम बढ़े हुए हैं. आप फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी की बात करते हैं, जाइए ये भाषा आजादपुर की मंडी के उस आदमी के सामने रखिए, जिसके आंसू पूरे देश ने देखे हैं.

आजादपुर मंडी पर संसद में बोले गौरव गोगोई आजादपुर मंडी पर संसद में बोले गौरव गोगोई
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

विपक्ष की ओर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने कहा कि हम पूंजीपतियों का विकास नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं किसान का विकास हो, मैकेनिक का विकास हो और फैक्ट्री वर्कर्स का विकास हो. इस दौरान कांग्रेस नेता ने लल्लनटॉप द्वारा कवर किए गए दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता का मामला भी उठाया. 

Advertisement

 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए गौरव गोगोई ने कहा, "हम पूंजीपतियों का विकास नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं, किसान का विकास हो, जिससे राहुल गांधी मिले हैं. हम चाहते हैं, मैकेनिक का विकास हो, जिससे राहुल जी मिले हैं. हम चाहते हैं, फैक्ट्री वर्कर्स का विकास हो, जो हमारे पास आते हैं. स्मॉल बिजनेस, ट्रेडर्स का विकास चाहते हैं. हम उनका विकास चाहते हैं." 

'खरीदने की हिम्मत नहीं...', टमाटर के दाम ने किया बेबस, रुला देगा इस सब्जी वाले का दर्द, Video 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "आप गरीबों की बात करते हैं. आपने गरीबों के साथ विश्वासघात किया है. आज 250 प्रति किलो टमाटर, एलपीजी 1200 प्रति सिलेंडर, दूध के दाम बढ़े हुए हैं. आप इकोनॉमी की बात करते हैं. फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी की बात करते हैं, जाइए ये भाषा आजादपुर की मंडी के उस आदमी के सामने रखिए, जिसके आंसू पूरे देश ने देखे हैं. जो कहता है रो-रोकर कि उसके पास पैसे नहीं हैं. ये जीडीपी और फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी की बातें उनको समझाइएगा."  

Advertisement

सुबह चार बजे आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, सब्जियों के रेट पर लोगों से की बात, VIDEO
 

आजादपुर मंडी में गए थे राहुल गांधी 

लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर ने कहा, "आजादपुर मंडी में राहुल गांधी गए. आप किसान की बात करते हैं. आपके डेटा में ही मिला है कि 10 हजार किसानों ने सुसुाइड किया, जिनमें किसान, श्रमिक, कल्टीवेटर शामिल हैं. मनरेगा से 5 करोड़ लोगों को बाहर कर दिया गया है. ये आपका विकास है. आप गरीबों के साथ विश्वासघात करिए, हम राजस्थान की तरह महंगाई में राहत लाएंगे. आप आदिवासियों पर अत्याचार करेंगे. हम छात्र-महिलाओं और एनजीओ के साथ मिलकर उन्हें जोड़ेंगे." 

क्या हुआ था आजादपुर मंडी में?  

बता दें कि 28 जुलाई को हमारे सहयोगी लल्लनटॉप का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक सब्जी विक्रेता ऑन कैमरा भावुक हो गया क्योंकि महंगाई की वजह से वह कोई सब्जी नहीं खरीद पाया था. उन्होंने कहा कि हम टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि आपका ठेला ऐसे ही खाली जाएगा तो वह शांत हो गए. वह दाएं-बाएं देखने लगे और सिर झुकाकर आंखों में आए आंसू को पोछने लगे थे. फिर उन्होंने बताया था कि जहांगीर पुरी में किराए पर रहते हैं, 4000 किराया है. रिपोर्टर पूछता है, कमाई कितनी होती है. रामेश्वर कहते हैं कि 100 रुपये का रोज का भी हिल्ला (कमाई) नहीं है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement