Advertisement

जामनगर इमरजेंसी लैंडिंगः Azur Air का बयान- जांच के बाद होगा आगे की उड़ान पर फैसला, रूस बोला- सभी सुरक्षित

रूस के मॉस्को से गोवा आ रहे विमान की गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बम की सूचना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अब रूसी दूतावास और संबंधित एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया है. 

एयरलाइन और दूतावास ने जारी किया बयान एयरलाइन और दूतावास ने जारी किया बयान
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

रूस के मॉस्को से गोवा आ रहे अजूर एयर (Azur Air) के विमान की बम की खबर पर गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गुजरात की लोकल एजेंसियों के साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टीम भी विमान से यात्रियों को निकालकर जांच में जुटी है. इन सबके बीच पूरे मामले को लेकर अब रूसी दूतावास और एयरलाइंस का बयान आया है.

Advertisement

रूसी दूतावास की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि मॉस्को से गोवा जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना को लेकर भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों ने दूतावास को जानकारी दी थी. इस विमान की जामनगर में भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रूसी दूतावास ने कहा है कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और संबंधित एजेंसियां विमान की जांच कर रही हैं.

जामनगर में गोवा जा रही चार्टर्ड फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर रूसी विमान कंपनी Azur Air ने भी बयान जारी किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के लिए उड़ान भरने वाले हमारे एक विमान में कथित विस्फोटक होने को लेकर सूचना मिली. एयरलाइन ने प्रक्रिया का पालन करते हुए इस संबंध में सूचना देने के लिए जरूरी इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
विमान से निकालकर यात्रियों को लाउंज में बैठाया गया

रूसी एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि भारत की एविएशन अथॉरिटीज ने विमान को जामनगर भेजा और सुरक्षित लैंडिंग कराई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी किसी तरह की चोट नहीं आई है. एयरपोर्ट सिक्योरिटी सर्विसेज की ओर से विमान की सघन जांच की जा रही है.

जामनगर एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने किया यात्रियों के खाने-पीने का इंतजाम

Azur Air ने ये भी कहा है कि जांच के बाद ही विमान को गंतव्य के लिए रवाना किए जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि Azur Air के विमान ने मॉस्को से भारत के गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में बम होने की खबर गोवा एटीसी को ई-मेल के माध्यम से मिली थी जिसके बाद इस विमान को गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया जो वायु सेना का एयर बेस है.

विमान को एयरपोर्ट सील करने के बाद मुख्य भवन से दूर आइसोलेटेड जगह पर लैंड कराया गया और इसके बाद गुजरात की सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके सामान की, विमान की सघन जांच की. एनएसजी को भी बुलाया गया और एनएसजी की टीम ने भी विमान की सघन जांच की. गोवा एयरपोर्ट पर भी इस ई-मेल के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement