Advertisement

तेल कीमतों पर पूछा सवाल तो भड़के रामदेव, बोले- अब पूछा तो... इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर किया वीडियो

बाबा रामदेव हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां वे उस वक्त नाराज हो गए, जब एक पत्रकार ने उनसे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल किया.

बाबा रामदेव (फाइल फोटो) बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • करनाल,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • पेट्रोल डीजल की कीमतों के सवाल पर भड़के बाबा रामदेव
  • रामदेव ने कहा- ऐसे सवाल मत पूछो

योगगुरु बाबा रामदेव पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछे जाने पर भड़क गए. दरअसल, करनाल में एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से पेट्रोल की कीमतों पर पुराने बयान के बारे में पूछा था. इस पर बाबा रामदेव ने कहा, ऐसे सवाल दोबारा मत पूछना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. 

Advertisement

एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से उनके उस बयान के बारे में सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 300 रुपये में रसोई गैस की सप्लाई सुनिश्चित कर सके. पत्रकार ने जब बाबा रामदेव से उनके पुराने बयान को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, ऐसे सवाल मत पूछो. मैं ठेकेदार नहीं हूं, कि तुम जो भी पूछो, मैं सभी सवालों के जवाब दूं. मैंने ये बयान दिया था, अब नहीं देता. बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 
 

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 30, 2022


देश की तरक्की के लिए कमाई जरूरी- रामदेव

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर रामदेव ने आगे कहा, 'अब सरकार चलाने के लिए उनको टैक्स भी लेना पड़ रहा है. महंगाई है तो उनको कुछ कमाई बढ़ानी होगी. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं. दूसरे लोग भी मेहनत करेंगे तो कमाई होगी. महंगाई भी झेल लेंगे. देश की तरक्की होगी, तो यह पूरी हो जाएगी. 

Advertisement

कश्मीर फाइल्स पर बोले- देश तोड़ने वाले सबक लें 

योग गुरु बाबा रामदेव ने द कश्मीर फाइल को लेकर राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कश्मीर में पंडितों के साथ जो हुआ, वो राजनीति का ही परिणाम है. रामदेव ने कहा, कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार, बर्बरता हुई. उसको फिल्म में दिखाया गया है. मैंने उसके कुछ अंश देखे हैं. जिन लोगों ने भारत को अलग-अलग किया है. ओछी राजनीति की है. उन्हें सीख लेनी चाहिए. 

(इनपुट- करनाल से चंद्र प्रकाश)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement