Advertisement

बाबा सिद्दीकी ने क्या सलमान का करीबी होने की कीमत चुकाई? 'भाईजान' के दोस्तों को दुश्मन मानता है लॉरेंस गैंग

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस गैंग का नाम भी सामने आ रहा है. बिश्नोई गैंग को अमेरिका में बैठ कर 3 वांटेड गैंगस्टर चला रहे हैं जिसमें लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल भी शामिल है. बिश्नोई गैंग ना सिर्फ सलमान खान बल्कि सलमान से करीबी रखने वालों का भी अपना दुश्मन मानता है.

बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को मुंबई में की गई थी हत्या बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को मुंबई में की गई थी हत्या
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन गिरफ्तार 2 आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है.

Advertisement

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बाबा सिद्दीकी को क्या सलमान का करीबी होने की कीमत चुकानी पड़ी? बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने मोटिव यही समझ आता है. लारेंस बिश्नोई गैंग बीते कुछ सालों से एक्टर सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है.

सलमान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने 2 बार सलमान खान की रेकी की थी, जिसमें से पहली रेकी रेडी फिल्म के दौरान की थी वहीं दूसरी बार पनवेल के फार्म हाउस की रेकी की गई थी. इलके अलावा, लॉरेंस गैंग ने तीसरी बार में सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई. सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले एक शूटर की मुंबई के पुलिस स्टेशन में संदिग्ध मौत हो गई थी, शूटर की इस संदिग्ध मौत से बिश्नोई गैंग ने गुस्सा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या से टूटे सलमान खान, बीच में कैंसिल की बिग बॉस की शूटिंग! दिखे मायूस

जो भाई जान का दोस्त वो बिश्नोई गैंग का दुश्मन 
बिश्नोई गैंग को अमेरिका में बैठ कर 3 वांटेड गैंगस्टर चला रहे हैं जिसमें  लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल भी शामिल है. बिश्नोई गैंग ना सिर्फ सलमान खान बल्कि सलमान से करीबी रखने वालों का भी अपना दुश्मन मानता है.

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल सलमान खान के साथ एक एलबम में नजर आया जिसके बाद बिश्नोई गैंग ने कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग कराई थी. फायरिंग के बाद बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा भी किया था कि ग्रेवाल सलमान खान को बहुत ज्यादा भाई भाई कहता है.

इसके अलावा कनाडा में  पंजाबी सिंगर AP ढिल्लन के घर पर भी फायरिंग करवाई थी. सलमान खान के साथ AP ढिल्लन नजर आया था जिसके बाद बिश्नोई गैंग आग बबूला हो गया था. कुछ महीने पहले ढिल्लन के कनाडा के घर पर कई राउंड फायरिंग करवाई गई. फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग ने फिर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि सलमान खान से दूरी बना लो.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले ही मिली थी धमकी, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी रही फेल, शिंदे सरकार पर विपक्ष के तीखे हमले

Advertisement

कानून व्यवस्था पर सवाल

विभिन्न दलों के नेताओं ने सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया और विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. अजित पवार ने कहा, ‘‘गोलीबारी की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है। मैं उनकी मौत के बारे में जानकर स्तब्ध हूं.’’ उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सिद्दीकी के करीबी मित्र और राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.

राकांपा(शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने कहा कि यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है. ज्य के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा (एसपी) नेता अनिल देशमुख के साथ-साथ कांग्रेस के नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने इस घटना के लिए एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना की. नों नेताओं ने कहा कि ‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा प्राप्त एक नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना चौंका देने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement