Advertisement

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड CBI के फैसले को देगा चुनौती

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है. इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था.

बाबरी मस्जिद (फाइल फोटो- पीटीआई) बाबरी मस्जिद (फाइल फोटो- पीटीआई)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • बाबरी केस पर आए फैसले को मिलेगी चुनौती
  • सितंबर में आया था बाबरी केस पर फैसला
  • सभी आरोपियों को किया गया था बरी

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हुई वर्चुअल बैठक में ये फैसला किया गया. यह बैठक पिछले दो दिनों से चल रही थी.

दरअसल, बाबरी विध्वंस मामले पर अदालत के फैसले के बाद भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने हैरानी जताई थी. जिसके बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस मामले में सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है.

Advertisement

बता दें कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के मामले को लेकर लखनऊ की सीबीआई अदालत ने सितंबर में फैसला सुनाया था. इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था. 28 साल बाद इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आया, जिसमें कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं. लिहाजा, सभी 32 आरोपियों को बरी किया जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

'नाइंसाफी की मिसाल'

इस फैसले के आने के तुरंत बाद भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस पर हैरानी जताते हुए इसे नाइंसाफी करार दिया था. एआईएमपीएलबी के सचिव मौलाना वली रहमानी ने पत्र जारी करते हुए कहा था कि सीआईबी अदालत का फैसला नाइंसाफी की एक मिसाल है. रहमानी ने दावा किया था कि यह फैसला न्याय से कोसों दूर है. उन्होंने कहा था कि आरोपियों को बरी करने का जो भी कारण हो, लेकिन हम सबने विध्वंस के वीडियो और तस्वीरें देखी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement