Advertisement

पश्चिम बंगालः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले बाबुल सुप्रियो, बताया- दीदी ने क्या कहा

बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले. बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में राज्य सचिवालय पहुंचकर ममता बनर्जी से मुलाकात की.

बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी से की मुलाकात बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी से की मुलाकात
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • टीएमसी में अपनी भूमिका पर नहीं दी कोई जानकारी
  • कहा- मुख्यमंत्री के साथ कई मसलों पर हुई बात

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से दो बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं. बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले. बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में राज्य सचिवालय पहुंचकर ममता बनर्जी से मुलाकात की.

बाबुल सुप्रियो की ममता बनर्जी के साथ मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली. मुलाकात के बाद राज्य सचिवालय से बाहर निकले बाबुल सुप्रियो ने इसपर खुशी जताई और कहा कि दीदी ने गर्मजोशी से टीएमसी में स्वागत किया. बाबुल ने ये भी बताया कि मुलाकात के दौरान दीदी ने उनसे क्या कहा. बाबुल ने कहा कि ममता बनर्जी ने उन्हें दिल से काम करने और गाने के लिए कहा है.

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने बताया कि ममता बनर्जी ने उन्हें दुर्गा पूजा के समय गाने के लिए कहा है. उन्होंने साथ ही ये भी जानकारी दी कि दीदी के साथ उनकी कई मसलों पर बात हुई जिसे वे अभी नहीं बता सकते. ममता ने उनसे उनके परिवार के बारे में भी पूछा. बाबुल सुप्रियो ने साथ ही ये भी बताया कि ममता बनर्जी ने उन्हें मूड़ी खाने से मना करते हुए कहा है कि उसमें यूरिया होता है.

बाबुल ने साथ ही ये भी खुलासा किया कि कुछ साल पहले ममता बनर्जी ने ही उन्हें विक्टोरिया मेमोरियल के सामने झालमुड़ी खिलाई थी. हालांकि, उन्होंने टीएमसी में अपनी भूमिका या पद को लेकर कोई खुलासा नहीं किया. इससे संबंधित एक सवाल के जवाब में बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ये बातें टीएमसी की अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही बताएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement