Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस प्रोटेक्शन नेताओं के करीब होने से मिला है? बागेश्वर धाम सरकार ये दिया ये रिएक्शन

Bageshwar Dham: 26 साल के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सवाल पूछे बिना ही लोगों की परेशानियां जान लेने और उनकी समस्याओं का निदान भी बता देने का दावा करके विवादों में हैं. दिग्गज राजनेता भी उनकी कथाओं में जाते हैं और इस कथावाचक के चरणों में शीश नवाते हैं. इसको लेकर Aajtak ने पूछा कि क्या आपको राजनीतिक संरक्षण मिला है? इस सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया ये जवाब...

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (फोटो साभार:ट्विटर) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (फोटो साभार:ट्विटर)
aajtak.in
  • रायपुर ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयानबाजी बढ़ती जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शास्त्री का यह कहकर बचाव किया है कि सनातन धर्म में चमत्कार करने वाले काफी महापुरुष हुए हैं. तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि  सिद्धियां तो हासिल की जा सकती हैं. लेकिन चमत्कार दिखाना ठीक नहीं. Aajtak के इंटरव्यू में बागेश्वर धाम सरकार से राजनेताओं के करीबी होने और जान के खतरे को लेकर सवाल पूछे गए तो उनके हैरान कर देने वाले जवाब दिए...

Advertisement

सवाल: सरकारों में बैठे बड़े-बड़े नेता आपके शिष्य हैं और दरबार में हाजिरी लगाते हैं, आपको पुलिस की सुरक्षा मिलती है, आपको अलग ही सम्मान आजकल मिल रहा है. यह सम्मान तब मिलता है जब कोई धर्मगुरु नेताओं के साथ बहुत करीब आ जाता है. क्या आपको राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है? 

जवाब: हर नागरिक की जान माल की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है. यह किसी एक पार्टी विशेष की बात नहीं है. हर पार्टी में हमारे शिष्य, स्नेही और आत्मीय नेता हैं. अब रही बात पुलिस सुरक्षा की तो खबरों के हिसाब से मिशनरियों ने भ्रम फैलाकर षड्यंत्र रचा है, और इससे कहीं माहौल खराब न हो जाए, इसलिए एक धर्मगुरु के प्रति सरकार ने अपनी निष्ठा दिखाई है. 

वहीं, नेताओं के करीबी होने की बात पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, न कि राजनीति से धर्म. नेता बागेश्वर धाम से बहुत ही सकारात्मक विचार पाते हैं. आशीर्वाद पाते हैं. सन्यासी बाबा की कृपा पाते हैं.  अब अगर किसी को इससे जलन होती है तो वो लोग विदेशी नेताओं को अपना चेला बना लें या फिर खुद नेता बन जाएं. हमें तो इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती. 

Advertisement

सवाल: क्या आपका शक्तिशाली लोगों के साथ उठना-बैठना हो गया है?

जवाब: नागपुर में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत दूसरे नेताओं के दरबार में आने को लेकर जब शास्त्री से पूछा गया कि आपका देश के शक्तिशाली लोगों संग मेल मिलाप है? इसके जवाब में बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हमारा तो 11 साल की उम्र से ही पूरे विश्व के मैनेजमेंट गुरु लॉर्ड हनुमान जी के साथ ही उठना-बैठना है.  

सवाल: क्या आपकी जान को खतरा है? 

जवाब: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब यह पूछा गया कि क्या आपकी जान को खतरा है? इस पर उनका जवाब था- हां, पीछे तो लगे ही हैं लोग. मैंने डेढ़ महीने पहले ही पूर्वानुमान जता दिया था कि अब हमारे खिलाफ षड्यंत्र शुरू हो जाएगा. अब शुरू हो ही गया. 

सवाल: आपने बहुत सारे लोगों की मदद की होगी. उनका उद्धार किया होगा. लेकिन आपने ऐसा कोई काम किया, जिससे देश का भला हो गया हो. जैसे कि आपने पहले से बता दिया हो कि कोविड आने वाला है? आंतकवादी हमला होने वाला है? जब आप एक व्यक्ति को ठीक करने की बात कहते हो तो क्या देश के लिए भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं?

Advertisement

जवाब: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस सवाल पर बोले कि अर्जी के आधार पर संबंधित की समस्या और समाधान बताए जाते हैं. मसलन, अगर कोई प्रदेश का नेता हमारे पास आता है तो उसे राज्य में आने वाले दिनों के संयोगों को लेकर आगाह कर दिया जाता है. इसके लिए मुझे अपने अंदर से प्रेरणा मिलती है. हालांकि, मैं कोई भविष्यवक्ता या ज्योतिषाचार्य नहीं हूं. अब अगर कोई अर्जी ही न लगाए और हम उसे समस्या का समाधान बताएं तो उसके लिए नियमों का पालन कौन करेगा? कौन हमारी बात मानेगा? इसलिए हम खुद से ही विश्व कल्याण की कामनाएं करते ही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement