Advertisement

Bahuda Yatra: बहुड़ा यात्रा पर फीमेल आर्टिस्ट की अनोखी भेंट, 1 करोड़ ग्रेन्यूल्स से बनाई भगवान जगन्नाथ की रथ की तस्वीर

पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रियंका ने करीब 1 करोड़ से अधिक रंग-बिरंगे ग्रेन्यूल्स (छोटा दाना) से तैयार किया गया है. इस तस्वीर में रथ की ऊचाई 8 फीट 5 इंच और चौड़ाई 4 फीट है. सहानी बताया कि इसे बनाने में 17 दिनों का समय लगा है.

तस्वीर के साथ प्रियंका. तस्वीर के साथ प्रियंका.
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 9 जुलाई को बहुड़ा यात्रा आयोजन होना है
  • प्रियंका ने अनाज से बनाई थी पीएम मोदी की तस्वीर

ओडिशा के पुरी जिले में आयोजित प्रसिद्ध बहुड़ा यात्रा पर महाप्रभु जगन्नाथ की एक भक्त प्रियंका साहनी ने भगवान जगन्नाथ का एक रथ की तस्वीर बनाई है. भगवान जगन्नाथ के रथ की तस्वीर को 1 करोड़ से अधिक रंग-बिरंगे ग्रेन्यूल्स (छोटा दाना) से तैयार किया गया है. रथ की ऊचाई 8 फीट 6 इंच और चौड़ाई 4 फीट है. साहनी बताया कि इसे बनाने में 17 दिनों का समय लगा है.

Advertisement

आजतक से बातचीत में प्रियंका साहनी ने कहा कि मैं एक कलाकार के साथ महाप्रभु जगन्नाथ की भक्त भी हूं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से रथ यात्रा को बिना भक्तों के निकाला गया. इस वर्ष धूमधाम से पुरी में रथ यात्रा का आयोजन किया गया था. भव्य रुप से रथ यात्रा का आरंभ 1 जुलाई से हुआ है. यात्रा के नौवे दिन यानी 9 जुलाई को बहुड़ा यात्रा आयोजन होना है.

क्या है बहुड़ा यात्रा

साहनी ने बताया कि बहुड़ा यात्रा के दिन महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसी के घर से मंदिर के गर्भगृह में वापस लौटते हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त महाप्रभु जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का दर्शन करते हैं. साथ ही दोबारा रथ यात्रा में शामिल होने की कामना करते हैं.

Advertisement

प्रिंयका साहनी ने कहा कि मैंने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ की तस्वीर बनाई है. तस्वीर में रथ के अंदर भगवान जगन्नाथ को दर्शाया है. यह एक अद्भुत तस्वीर है. साहनी ने कहा कि रथ को बनाने के लिए 16 रंग-बिरंगी ग्रेन्यूल्स का इस्तेमाल किया है. रथ पूरी तरह से पुरी में आयोजित महाप्रभु जगन्नाथ के रथ जैसा बनाया गया है.

प्रियंका ने बताया कि रथ में चार घोड़े और रथ के सारथी सुरदर्शन भगवान को भी दर्शाया गया है. साहनी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ अपने भाई और बहन को बहुत प्यार करते थे, इसलिए मैंने भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा को जगन्नाथ के आंखों में स्थान दिया है. रथ के ऊपर मैंने ध्वज भी बनाया है.

बता दें कि प्रियंका साहनी भुवनेश्वर में अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती हैं. वह एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. प्रियंका ने अपनी कला का नमूना पहले भी दिखाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अनाज से उनकी तस्वीर बनाई थी. साथ ही टोक्यो ओलंपिक के दौरान कई शानदार पेंटिंग का निर्माण किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement