Advertisement

बिखरीं पड़ीं खाने-पीने की चीजें, इमरजेंसी अलार्म और दर्दनाक मंजर... बालासोर ट्रेन हादसे की ग्राउंड रिपोर्ट

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. आर्मी, एयरफोर्स सहित कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. ट्रेन के डिब्बों में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है. ट्रेन के डिब्बों में खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, चप्पल-जूते आदि बिखरें हुए हैं.

coromandel express accident. coromandel express accident.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

ओडिशा के बालासोर में जिस समय कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई, उस समय ट्रेन में लोग नाश्ता कर रहे थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के समय पैसेंजर्स ने ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश की. हादसे के बाद बोगियों के परखच्चे उड़ गए. विंडो की कांच को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद ट्रेन के आगे की कई मीटर तक पटरी गायब हो गई.

Advertisement

बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं. टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन बोगी पर चढ़ गया. घटना के बाद ट्रेन की बोगियों में खाने-पीने की चीजें बिखरी पड़ी हैं. ट्रेन के डिब्बों में पानी की बोतलें, खाने का सामान, चप्पल-जूते बिखरे पड़े हैं. ट्रेन के अंदर इमरजेंसी अलार्म अभी भी बज रहा है. कहा जा रहा है कि बोगियों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है, रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद देश में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ेंः कटे शरीर, चिपकी बोगियां, चीखते-चिल्लाते लोग, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 237 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

Advertisement

बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी की भीषण टक्कर में अब तक 280 मौतें हो चुकी हैं, वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं. बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है.

एक अधिकारी के अनुसार, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर जा गिरे. पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

घायलों के लिए लोगों ने डोनेट किया 500 यूनिट ब्लड

हादसे के बाद घायलों के लिए लोगों ने ब्लड डोनेट किया. बालासोर में रातभर में पांच सौ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. वहीं नौ सौ यूनिट ब्लड स्टॉक में है. इससे घायलों के इलाज में मदद मिलेगी.

इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ के अलावा स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस की टीमों के अलावा जिला प्रशासन की टीम भी लगी है. करीब 60 एंबुलेंस लगाई गई हैं, लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं.

Advertisement

60 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात, चार अस्पतालों में किया जा रहा इलाज

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स और आर्मी के साथ एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. उड़ीसा सरकार की स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भी लगाया गया है. हादसे में घायल हुए लोगों के लिए 60 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं. मुख्य रूप से चार अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाएं की गई हैं. हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग बंगाल के रहने वाले हैं.

हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए

ओडिशा के बालासोर में हुए इस भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. ये ट्रेनें अपने डिपार्चर स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर चुकी थीं. अब इन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.

1. 15644 (कामाख्या-पुरी) जिसकी यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
2. 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम) जिसकी यात्रा दिनांक 01.06.23 से शुरू हुई है, इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुडा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
3. 22504 (डिब्रूगढ़ - कन्याकुमारी) की यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई, इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
4. 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है, इसे नेताजी एससी बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
5. 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
6. 12876 (आनंद विहार-पुरी) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई, इसे राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
7. 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी - मद्रास) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को आसनसोल - अनारा - चांडिल - सोंगरी - राउरकेला - झारसुगुड़ा - संबलपुर - सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
8. 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.

Advertisement

ओडिशा ट्रेन हादसे में दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने बनाई हेल्पडेस्क

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लोगों की सहायता के लिए दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 
दक्षिण रेलवे - चेन्नई मंडल हेल्पलाइन नंबर
1) कॉमर्शियल कंट्रोल में सेंट्रल हेल्पडेस्क- 044-25354771। 044-25330952 और 044-25330953
मोबाइल नंबर 9003061974
2) चेन्नई सेंट्रल स्टेशन: 044 25354148 और 044 25330714
3) काटपडी स्टेशन: 9498651927
4) जोलारपेट स्टेशन: 77080 61811

इसी के साथ चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी और जोलारपेट्टई स्टेशनों पर भी हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement