
Ballia To Mumbai: बलिया या गाजीपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आया है. अब यात्री मुंबई तक का सफर तय करने के लिए बलिया रेलवे स्टेशन से सीधी ट्रेन पकड़ सकते हैं. दरअसल, वाराणसी से मुंबई के लिए चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज अब बलिया कर दिया गया है. यह ट्रेन अब बलिया से प्रस्थान करेगी, इसके बाद गाजिपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी फिर वाराणसी पहुंचकर मुंबई के लिए रवाना होगी. ट्रेन का स्टोपेज बढ़ाने से गाजीपुर और बलिया के यात्रियों के लिए सुविधा हो गई है.
10 दिंसबर से चालू होगी ट्रेन
बलिया या गाजीपुर से मुंबई जाने के लिए और भी कई ट्रेनें हैं, लेकिन उनका प्रस्थान जयनगर रेलवे स्टेशन है, जो बलिया से 7-8 घंटे की दूरी पर है, लेकिन कामायनी एक्सप्रेस का अब पहला स्टोपेज ही बलिया होगा यानी कि यह ट्रेन यहां से बनकर चलेगी. आगामी 10 दिसंबर से बलिया से मुंबई के लिए प्रतिदिन कामायनी एक्सप्रेस (11072) दिन में 12 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी, जो दोपहर के 1 बजकर 55 मिनट पर गाजीपुर सिटी पहुंचेगी. इसके बाद 5 मिनट के ठहराव के बाद दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट पर गाजीपुर के औंरिहार जंक्शन पहुंचेगी. यहां से 5 मिनट बाद प्रस्थान करके शाम 3 बजकर 50 मिनट तक वाराणसी कैंट पहुंच जायेगी, जहां से मुंबई के लिए 10 मिनट ठहराव के बाद 5 बजे प्रस्थान करेगी.
बलिया से मुंबई जाने में इतना समय लेगी ट्रेन, जानें टिकट किराया
बलिया से मुंबई तक जाने में यह ट्रेन 34 घंटे 25 मिनट का समय लेगी. इसकी स्लीपर डिब्बे की टिकट 700 रुपये, तीसरी श्रेणी के ऐसी कोच की 1865 रुपये और दूसरी श्रेणी के ऐसी कोच की टिकट 2705 रुपये तय की गई है. अभी से इस ट्रेन के हर कोच में वेटिंग चल रही है. करीबन 31 दिसंबर तक आपको ट्रेन में वेटिंग मिलेगी. बता दें कि इस ट्रेन में जनरल कोच नहीं है. यह ट्रेन हफ्ते के 7 दिन चलेगी.
इन रेलवे स्टेशन पर होगा ट्रेन का स्टोपेज
इस ट्रेन के स्टॉपेज हैं गाजीपुर शहर, औंरिहार जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, भदोही, सुरियावां, जंघई जं, फूलपुर, प्रयागराज जंक्शन, डभौरा, मानिकपुर, मझगवां, सतना, मैहर, कटनी मुरवारा, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना जं, गंज बासौदा, विदिशा, भोपाल जं, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जं, हरदा, खिरकिया, छनेरा, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर, रावेर, भुसावल जं, जलगांव जं, चालीसगांव जं, नंदगांव, मनमाड जं, लासलगांव, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण जं, ठाणे.