Advertisement

बाघम्बरी मठः बलबीर ही होंगे नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, 5 अक्टूबर को संभालेंगे गद्दी

बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी कौन होंगे इसका फैसला हो गया है. नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद बलवीर गिरि (Balveer Giri) के नाम का ऐलान किया जाएगा.

बलवीर गिरि ही मठ बाघम्बरी गद्दी पर विराजमान होंगे बलवीर गिरि ही मठ बाघम्बरी गद्दी पर विराजमान होंगे
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • बलवीर गिरि ही नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी होंगे
  • बलवीर गिरि ही मठ बाघम्बरी गद्दी पर विराजमान होंगे

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्य्क्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद मठ की गद्दी पर कौन विराजमान होगा इसका फैसला हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मठ बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी बलवीर गिरि होंगे. लेकिन इसका औपचारिक ऐलान पांच अक्टूबर को षोडशी भोज के दिन किया जाएगा. महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें बलवीर गिरि का नाम लिखा था. बलवीर को ही गद्दी का महंत बनाने के लिए नोट में लिखा हुआ था.

Advertisement

ताजा जानकारी के मुताबिक, 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 1 के बीच बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक होगा. इसमें संत समाज के लोग बलवीर गिरी को महंतई चादर ओढ़ाएंगे. मंगलवार को पंच परमेश्वरों की बैठक में बलबीर गिरी के नाम पर सहमति बनी है. अब गुरुवार को हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महराज के साथ बैठक के बाद बलवीर का नाम घोषित किया जाएगा. पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पूरी ने यह जानकारी दी है.

बैठक में मोहर लगने के बाद आने वाली पांच अक्टूबर को षोडशी भोज के दिन पंचपरमेश्वर की बैठक होने के बाद पूरे विधि विधान से बलवीर गिरि का पट्टाभिषेक कर उन्हें मठ बाघम्बरी गद्दी का महंत बना दिया जाएगा.

बलवीर गिरि

क्या होती है षोडशी

षोडशी भोज साधु संतों में होता है यानी सोलहवे दिन का भोज. इस भोज में मर्तक साधु के 16 पसंदीदा वस्तुओं का दान भी किया जाता है. आम आदमियों में 13 दिन के बाद तेरहवीं संस्कार किया जाता है लेकिन साधुओं में षोडशी मनाई जाती है. इसमें जिस संत की मृत्यु हुई है उसको जो पसंद होता है उन 16 वस्तुओं का 16 लोगों में दान किया जाता है और एक भोज कराया जाता है. माना जाता है कि इससे मृतक आत्मा को 16 संस्कारों से मुक्ति मिल जाती है. 

Advertisement

कौन हैं बलवीर गिरि

बलवीर गिरि का नाम इससे पहले चर्चा में नहीं था. लेकिन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि ने अपने 12 पन्ने के सुसाइड नोट में बलवीर गिरि का जिक्र करते हुए उनको मठ का महंत उत्तराधिकारी बनाने के लिए लिखा था.

बाघम्बरी मठ की गद्दी

35 वर्ष के बलवीर गिरि उत्तराखंड के निवासी हैं. साल 2005 में बलवीर गिरि को महंत नरेंद्र गिरि ने दीक्षा दी थी और बलवीर गिरि ने सन्यास धारण कर लिया था. बलवीर गिरि हरिद्वार में बिल्केश्वर महादेव की देखरेख व व्यवस्था देखते थे. महंत नरेंद्र गिरि ने आंनद गिरि से नाराज होकर अपनी बदली वसीहत में बलवीर गिरि को मठ का उत्तराधिकारी घोषित किया है. अब 5 अक्टूबर को बलवीर गिरि महंत की कुर्सी पर विराजमान हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement