Advertisement

कोरोना काल में गई नौकरी तो बन गई चोर, बेंगलुरु में गिरफ्तार नोएडा की जस्सी के पास मिले 15 लैपटॉप

चोरी करने के लिए जस्सी गुपचुप तरीके से पीजी और हॉस्टलों के खाली कमरों में घुस जाती और चार्जिंग के लिए रखे लैपटॉप चोरी कर लेती थी. पुलिस ने जस्सी के पास से 10 से 15 लाख की कीमत के कुल 24 लैपटॉप बरामद किए हैं.

(Photo: India Today) (Photo: India Today)
अनघा
  • बेंगलुरु,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

नोएडा की रहने वाली 26 वर्षीय युवती जस्सी अग्रवाल को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर लोगों के लैपटॉप और गैजेट्स चोरी करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने जब जस्सी को हिरासत में लिया तो उसके पास से 10 से 15 लैपटॉप बरामद किए गए जिनकी कीमत 10 से 15 लाख रुपए थी.

नोएडा की जस्सी कैसे बनी 'लैपटॉप चोर'?

Advertisement

जस्सी अग्रवाल नोएडा की रहने वाली थी और अपनी नौकरी के लिए बेंगलुरु आई थी. लेकिन कोरोना काल के दौरान उसकी नौकरी चली गई. इसके बाद वह पीजी से लैपटॉप और गैजेट्स चोरी करने लगी और उन्हें अपने होमटाउन की ब्लैक मार्केट में बेच दिया करती थी. 

चोरी करने के लिए जस्सी गुपचुप तरीके से पीजी और हॉस्टलों के खाली कमरों में घुस जाती और चार्जिंग के लिए रखे लैपटॉप चोरी कर लेती थी. पुलिस ने जस्सी के पास से 10 से 15 लाख की कीमत के कुल 24 लैपटॉप बरामद किए हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई जस्सी

डीसीपी वाइटफील्ड ने कहा कि जस्सी कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रही थी और यह पिछले कुछ समय से चल रहा था. हमारी क्राइम ब्रांच ने उसके पीजी में प्रवेश करने और चोरी के गैजेट्स के साथ बाहर निकलने की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर ली है. जस्सी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. उसकी गिरफ्तारी 26 मार्च को एक पीजी निवासी से मिली शिकायत के आधार पर हुई, जिसने महसूस किया कि लैपटॉप अक्सर गायब हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement