Advertisement

बेंगलुरु हिंसा: शिवकुमार बोले- कांग्रेस नेताओं को फंसा रही है पुलिस, नहीं करेंगे बर्दाश्त

शिवकुमार ने कहा, ये मेरी गुजारिश है. मैं पुलिस कमिश्नर को चेतावनी दे रहा हूं. मैं इसके कारण या इस हिंसा के पीछे कौन के सवाल पर नहीं जा रहा हूं. बीजेपी नेता और सरकार कमिश्नर के लिए शर्तें तय कर रहे हैं. वह कांग्रेस नेताओं को जबरदस्ती इसमें फिक्स करना चाहते हैं.

शिवकुमार ने साधा बीजेपी पर निशाना शिवकुमार ने साधा बीजेपी पर निशाना
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • मैं पुलिस कमिश्नर को चेतावनी दे रहा हूं- शिवकुमार
  • कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार नहीं है- डीके शिवकुमार
  • 'पुलिस कमिश्नर हम आपको ये करने की इजाजत नहीं देंगे'

कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई हिंसा में पुलिस लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कई को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकि है. इस हिंसा में कई कांग्रेस नेताओं का भी नाम सामने आया था. अब इस मामले पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस मामले पर पुलिस को चेतावनी दी है.

Advertisement

शिवकुमार ने कहा, 'ये मेरी गुजारिश है. मैं पुलिस कमिश्नर को चेतावनी दे रहा हूं. मैं इसके कारण या इस हिंसा के पीछे कौन के सवाल पर नहीं जा रहा हूं. बीजेपी नेता और सरकार कमिश्नर के लिए शर्तें तय कर रहे हैं. वह कांग्रेस नेताओं को जबरदस्ती इसमें फिक्स करना चाहते हैं. माननीय पुलिस कमिश्नर हम आपको ये करने की इजाजत नहीं देंगे. हम बीजेपी के खिलाफ नहीं आपके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.'

शिवकुमार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्मतिथि पर रखे गए एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. ये तुम्हारी नाकामी है, आपने इसे ठीक से नियंत्रित नहीं किया.' शिवकुमार ने इस दौरान राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जन ध्वनि के नाम से आंदोलन की शुरुआत भी की.

क्या है मामला?

Advertisement

एक फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में बीते दिनों हिंसा हुई थी. भीड़ ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर और पुलिस स्टेशन पर हमला किया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. भीड़ ने उत्पात मचाते हुए करीब 250 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement