Advertisement

बांग्लादेशी नागरिक के पास मिला फर्जी आधार और पैन कार्ड... कहां से बने दस्तावेज, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 2023 से खिद्दरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और उसने आधार व पैन कार्ड जैसे फर्जी पहचान पत्र बनवाए थे.

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार. (Representational image) बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार. (Representational image)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi national) को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था. यहां फर्जी पहचान पत्र बनवाकर रहने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल पुलिस फर्जी दस्तावेजों को बनाने वालों की भी तलाश में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार शख्स बांग्लादेश के नारैल जिले का रहने वाला है. गुरुवार को इस मामले में सूचना के आधार पर उसे कोलिन्स लेन से पकड़ा गया. जांच में पता चला कि वह साल 2023 से कोलकाता के खिद्दरपुर इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक फर्जी आधार कार्ड बनवाया था, जिसमें उत्तर 24 परगना का पता दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मात्र 20 रुपये में भारतीय नागरिकता... बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में ऐसे बांटे जा रहे थे आधार कार्ड और वोटर आईडी

इसके अलावा आरोपी ने अपने नाम पर एक पैन कार्ड भी बनवाया था. पुलिस ने बताया कि हाल ही में पार्क स्ट्रीट के पास के मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक को भी फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया था. अब जांच एजेंसियां फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह की तलाश कर रही हैं. वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है.

इससे पहले असम पुलिस ने एक प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन के आठ मिलिटेंट्स को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से पकड़े गए थे. यह मामला भारत में विदेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ और उनकी गतिविधियों को लेकर चिंताओं को बढ़ा रहा है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद अवैध रूप से रह रहे अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान करने और फर्जी दस्तावेजों के नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement