Advertisement

त्रिपुरा में बीएसएफ की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत, जवान घायल

त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों द्वारा जवानों पर हमला करने के बाद बीएसएफ की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया. समूह में आए 20 से 25 बांग्लादेशी तस्कर भारतीय सीमा में घुस आए और भारतीय तस्करों के साथ मिलने का प्रयास कर रहे थे. बीएसएफ जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लग गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • त्रिपुरा,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के बीच झड़प के दौरान बीएसएफ की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई. इस झड़प में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने शनिवार को जानकारी दी कि यह घटना शुक्रवार देर रात पश्चिम त्रिपुरा जिले के कलमचौरा थाना क्षेत्र के तहत पुटिया इलाके में हुई. एक समूह में आए 20 से 25 बांग्लादेशी तस्कर भारतीय सीमा में घुस आए और भारतीय तस्करों के साथ मिलने का प्रयास कर रहे थे. बीएसएफ जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया.

Advertisement

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'जब तस्करों ने फिर से जवानों पर हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की, तब आत्मरक्षा में एक जवान ने पंप एक्शन गन से एक राउंड फायर किया. गोली लगने से एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया, जिसे तुरंत विशालगढ़ अस्पताल ले जाया गया.'

बाद में घायल बांग्लादेशी तस्कर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उसका शव फिलहाल अस्पताल में रखा गया है. वहीं, हमले में घायल बीएसएफ जवान का भी इलाज जारी है. 

बीएसएफ का कहना है कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए बल लगातार सतर्कता बरत रहा है. इस क्षेत्र में तस्करी से जुड़े गिरोह सक्रिय हैं, जो समय-समय पर सुरक्षा बलों पर हमले करते रहते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement