Advertisement

जब डिपॉजिट कम है तो बैंक लोन क्यों बाँट रहे हैं: दिन भर, 17 जनवरी

पहले जातीय जनगणना कर के लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा दांव चलने वाले CM नीतीश कुमार ने कल ग़रीबों को 2 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है, बिहार की आर्थिक सेहत पर क्या असर डालेगा और राजनीतिक चश्मे से ये ऐलान कैसा दिखता है, बैंकों से लोन बढ़ गया है और डिपॉजिट कम हुआ है, आरबीआई के अनुसार लोन और डिपॉजिट का अंतर 2 लाख करोड़ का हो गया है. क्यों आई है ये स्थिति और इसके असर किस तरह होंगे अबकी सर्दियों में कश्मीर बर्फविहीन हो गया है और पयर्टक उदास. देखेंगे वहाँ की तस्वीर और ऐसी तस्वीर के कारण क्या हैं और क्यों ईरान और पाकिस्तान के बीच टेंशन की खाई बढ़ती जा रही है. सुनिए ‘दिन भर’ में.

नितिन ठाकुर
  • ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

लोकसभा चुनावों से पहले देश भर में वादों और जिन्हें हम अखबारों में लोकलुभावन योजनाएं पढ़ते हैं, उनका दौर शुरू हो गया है. कल बिहार से एक ऐसी ही खबर आई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बिहार में गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो लाख रुपए दिए जाएंगे. ये पैसे उनको खुद का रोजगार खड़ा करने के लिए मिलेंगे. बिहार में करीब ऐसे 95 लाख परिवार हैं. आंकड़ों का गणित कहता है कि नीतीश की योजना में राज्य सरकार के खजाने से 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Advertisement

नीतीश कुमार का 'गेम चेंजर' ऐलान!


नीतीश ने ये ऐलान उस वक्त किया जब पहले से ही ऐसी योजनाओं की ज़रूरत पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस पर बहस भी जारी है. ज़ाहिर है नीतीश के इस ऐलान के भी राजनीतिक उद्देश्य होंगे.. इस पर हम आएंगे लेकिन उससे पहले 
सवाल ये है कि राज्य के खजाने पर क्या असर पड़ने जा रहा है? और बिहार के पास क्या ऐसी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन है? नीतीश के इस ऐलान के पीछे क्या राजनीतिक मकसद बहुत साफ दिखते हैं, सुनिए ‘दिन भर’ की पहली ख़बर में

जमा अठन्नी, कर्जा रुपइया


बैंकिंग का गणित बड़ा सरल है. हमारा पैसा जमा करना और फिर उसे ही कर्ज़ पर देना. ये साइकल जब तक स्मूद रहे बैंकों की व्यवस्था ठीक रहती है. लेकिन जब कर्ज ज्यादा हो जाए और डिपॉजिट कम तो मुश्किल शुरू हो जाती है. बैंकिंग की भाषा में इसे कहते हैं Banking liquidity deficit. आरबीआई ने कल इसी से जुड़ा एक आंकड़ा जारी किया जो बता रहा है कि देश में बैंकों की सेहत अच्छी नहीं है. और देश के बैंकों में Banking liquidity deficit का आंकड़ा 2 लाख करोड़ को पार कर गया है. यानी इन बैंकों से जितना लोन लिया गया वहाँ डिपॉजिट 2 लाख करोड़ रुपए कम है. अब इससे हमें क्यों परेशान होना चाहिए ये सवाल तो है ही लेकिन उससे पहले इतने बड़े नंबर तक डेफ़िसिट आया कैसे, कैसे ये कर्ज और डिपॉजिट का अंतर दो लाख करोड़ तक पहुंच गया. ये आंकड़ा किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए कितनी बड़ी चिंता है और दूसरा कि आम आदमी को ये आंकड़ा कैसे परेशान कर सकता है? सुनिए ‘दिन भर’ की दूसरी ख़बर में.

Advertisement


कश्मीर की बर्फ कहां गई?


कश्मीर का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहला सीन बर्फबारी का आता होगा. लेकिन अगर कहा जाए कि अब ये सीन बदल गया है.. तो आपको यकीन आएगा? ऐसा ही हुआ है. बर्फबारी की आस में कश्मीर आए टूरिस्ट ठगा महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस बार यहाँ बमुश्किल ही बर्फबारी हुई है.आमतौर पर इस मौसम में गुलमर्ग बर्फ से ढका होता है. हाल ही में गुलमर्ग की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां पिछले साल की तुलना में इस साल की तस्वीर दिखाई गई है. और बताया जा रहा है कि कैसे वहां पिछले साल बर्फ की चादर बिछी हुई थी. और इस साल बर्फ का एक टुकड़ा नजर नहीं आ रहा. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर कई तरह की चिंता जताई जा रही हैं. तो जम्मू कश्मीर में हो क्या रहा है.. लोकल्स की क्या चिंता है, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी नहीं होने के पीछे के फैक्टर्स क्या हैं, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी नहीं होने से टूरिज्म इंडस्ट्री पर क्या इफेक्ट पड़ेगा और लोकल इकॉनामी इससे कैसे प्रभावित होगी. सुनिए ‘दिन भर’ की तीसरी ख़बर में.

 

कितनी दोस्ती, कितनी दुश्मनी?


आज कल जो हालत है लगता है आधी दुनिया वॉर जोन बन चुकी है. रूस यूक्रेन युद्ध हो या इजराइल हमास वार, या फिर हुति विद्रोहियों का संघर्ष सब एक साथ चल रहा है. कल इसी तरह की खबरों में इजाफा किया ईरान ने. पाकिस्तान के बलोचिस्तान इलाके में हमला करके.
कल ईरान ने एयरस्ट्राइक कर के आतंकी संगठन ‘जैश-अल-अदल’ के ठिकानों को नष्ट कर दिया ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने पहले तो हमले की पुष्टि की लेकिन फिर थोड़ी ही देर में न्यूज एजेंसी ने यह खबर अपने पोर्टल से हटा दी.हालांकि रात करीब 2 बजे पाकिस्तान की तरफ से बयान आया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने हमारे एयरस्पेस का उल्लंघन किया है. उनके हमले के इस दौरान दो बच्चे मारे गए, जबकि तीन लड़कियां घायल हुईं और ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे.  

Advertisement

दरअसल बलोचिस्तान के इसी इलाके से ऑपरेट हो रहे इस आतंकी संगठन ने पिछले महीने ईरान में एक हमले की जिम्मेदारी ली थी.  इस हमले में 11 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. इसके अलावा 3 जनवरी को करमन शहर में एक और आतंकी हमला किया गया, जिसमें 90 से अधिक ईरानी नागरिकों की जान चली गई थी. इस हमले में भी इसी संगठन का रोल बताया गया. जिसके बाद ईरान ने ये पलटवार किया है.  ईरान ने पाकिस्तान पर यह हमला उस समय किया है जिस वक्त भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ईरान दौरे पर थे. 

ईरान और बलोची इलाके के इस संगठन के बीच विवाद और लड़ाइयों का इतिहास क्या रहा है और क्यों ये लड़ाई जानलेवा हमलों तक आ गई है. दोनों देशों को एक दूसरे का सहयोगी माना जाता रहा है.ऐसे में इस दुश्मनी से ज्यादा नुकसान किसे होगा और क्या पाकिस्तान को ये दुश्मनी महंगी पड़ेगी. कल ईरान में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे, उसी दिन ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. इसमें भारत के लिए क्या संदेश छुपे हैं? सुनिए दिन भर की आखिरी ख़बर में.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement