Advertisement

मशहूर शायर वसीम बरेलवी सड़क हादसे में घायल, दिल्ली से बरेली लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार

बरेलवी बहरीन में एक मुशायरे में शिरकत करने गए थे. रविवार को वे अपने साथी शायर अकील नोमानी के साथ दिल्ली से बरेली कार से लौट रहे थे. रविवार देर शाम हापुड़ के पास उनकी कार की ट्रक से टक्कर मार दी. वसीम बरेलवी के हाथ में फ्रेक्चर हो गया. उनके हाथ और सिर में भी चोट आई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी सड़क हादसे में घायल (फाइल फोटो) मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी सड़क हादसे में घायल (फाइल फोटो)
कृष्ण गोपाल राज
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी सड़क हादसे में घायल हो गए. वे दिल्ली से बरेली लौट रहे थे. तभी घने कोहरे के चलते उनकी कार ट्रक से टकरा गई. एक्सीडेंट में वसीम बरेलवी को भी चोटें आई हैं. उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि बरेलवी बहरीन में एक मुशायरे में शिरकत करने गए थे. रविवार को वे अपने साथी शायर अकील नोमानी के साथ दिल्ली लौट आए. यहां से वे बरेली कार से लौट रहे थे. रविवार देर शाम हापुड़ के पास उनकी कार की ट्रक से टक्कर मार दी.  वसीम बरेलवी के हाथ में फ्रेक्चर हो गया. उनके हाथ और सिर में भी चोट आई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अकील नोमानी को भी हल्की चोटें आई हैं. 

Advertisement

एक्सीडेंट के बाद बरेलवी को हापुड़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इसके बाद उन्हें दिल्ली के बीएलके अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि वसीम बरेलवी खतरे से बाहर हैं. जल्द ही उनकी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement