Advertisement

दिव्य दरबार में चश्मा लगाकर आए युवक से हुई थी बहस, 'बसोर' शब्द बोलकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री; अब FIR की मांग

Dhirendra Shastri controversy: धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले दिनों राजस्थान के सीकर में हुई कथा के दौरान मंच से गुस्से में आकर अर्जी लगाने आए एक युवक से कह दिया था- 'क्या मैं बसोर हूं?' अब उनके बोले शब्द ने तूल पकड़ लिया है. 

दिव्य दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे युवक से धीरेंद्र शास्त्री ने 'बसोर' शब्द का जिक्र. दिव्य दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे युवक से धीरेंद्र शास्त्री ने 'बसोर' शब्द का जिक्र.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. शास्त्री ने पिछले दिनों राजस्थान के सीकर में हुई कथा के दौरान मंच से गुस्से में आकर प्रेम की अर्जी लगाने आए एक युवक से कहा था- 'क्या मैं बसोर हूं?' अब उनके बोले शब्द ने तूल पकड़ लिया है. 

दरअसल, हुआ यूं कि दिव्य दरबार के लिए सजे मंच पर अर्जी लगाने पहुंचे युवक से धीरेंद्र शास्त्री की गर्मागर्मी हो गई. बाबा ने पत्रक पर युवक से संबंधित जानकारी लिखी दी थी. लेकिन वह पत्रक में लिखे Love शब्द के होने और न होने को लेकर शास्त्री से बहस करने लगा. इसके बाद पंडाल में बैठे कुछ लोगों को धीरेंद्र शास्त्री ने पत्र पढ़वाने के लिए बुलाया, जिन्होंने 'Love' शब्द लिखे होने पर हामी भर दी. 

Advertisement

बस फिर क्या था, धीरेंद्र शास्त्री अपने चिर परिचित अंदाज में अर्जी लगाने आए युवक पर कथित तौर पर भड़के उठे.  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा, ''आप बाबा का पर्दाफाश करने के लिए इरादे से आए थे.'' इसे नकारते हुए युवक ने कहा, नहीं...नहीं...मैं ऐसा करने नहीं आया...मैं खुद ब्राम्हण हूं. '' इस पर तपाक से धीरेंद्र शास्त्री बोले, ''हम क्या बसोर हैं...''  देखें Video:-

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया था. वहीं, इसके संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर धाम की ओर से लिखा गया, ''सीकर की महादिव्य दरबार में एक अर्ध विक्षिप्त पुरुष पहुंचा…पूज्य सरकार ने उसकी मनोदशा जानकार उसे बुलाया और उसे उसके जीवन में हुए समस्या से अवगत करवाया….लेकिन उसने दरबार पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उसने पर्चे को ही झूठा साबित करने का प्रयास किया. उसके बाद क़रीब दस लोग मंच पर आए और बताए पूज्य सरकार ने उसकी क्या समस्या लिखी है. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं. उसके बाद बाला जी ने उसकी ऐसी पोल खोली वो हक्का बक्का रह गया…वो एक मुस्लिम महिला के प्रेम जाल में फंसा था और जबकि वो शादीशुदा और एक बच्ची का पिता है. पूरा परिवार उसके कुकृत्य से परेशान था. पूरे परिवार ने उसके किए की गलती पूज्य सरकार से मांगी. हमारे सरकार इतने सरल हैं कि पूरे परिवार को भी माफ किया और उस युवक को बाला जी बुद्धि दे इसकी भी प्रार्थना की.''  

Advertisement

बसोर पदाधिकारियों की चेतावनी, ...तो पूरा समाज बौद्ध धर्म अपना लेगा

वहीं, बसोर समाज ने आपत्ति जताते हुए बागेश्वर धाम के जिला मुख्यालय छतरपुर जाकर अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिया है. इसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा समाज बौद्ध धर्म अपना लेगा.

अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति के पदाधिकारी उदय कुमार महोबिया और शंभू दयाल महोबिया ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमारे समाज को अपमानित किया है. इसी बात को लेकर हम सभी एकजुट हुए और शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए अजाक थाने में आए. पुलिस से मांग करते हैं कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाए, नहीं तो हम सभी समाज के लोग धर्म परिवर्तन करते हुए बौद्ध धर्म अपना लेंगे. 

धीरेंद्र शास्त्री पर FIR कराने की मांग लेकर थाने पहुंचे बसोर समाज के लोग.

उधर, पुलिस के अधिकारियों ने आवेदन लेते हुए मामले की जांच करने की बात कही है. एसडीओपी सलिल शर्मा ने कहा है कि जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement