Advertisement

'सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर...', BBC पर इनकम टैक्स की रेड के बाद एडिटर्स गिल्ड का बयान

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड को लेकर माहौल गर्म हो गया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर हैं.

BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

गुजरात हिंसा से जुड़े डॉक्यूमेंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर बीबीसी ने बयान जारी कर पूरा सहयोग करने की बात कही है. वहीं आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर अब एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की भी प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर हैं. जारी बयान में कहा गया है कि बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर सर्वे के लिए की गई रेड से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया चिंतित है.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीबीसी की ओर से 2002 की गुजरात हिंसा और भारत में अल्पसंख्यकों के वर्तमान हालात को लेकर बनीं दो डॉक्यूमेंट्री रिलीज किए जाने के ठीक बाद हुआ है. एडिटर्स गिल्ड की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि इन डॉक्यूमेंट्रीज की रिलीज के बाद इस मसले को राजनीतिक रंग दिया गया.

Advertisement

एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि सरकार ने बीबीसी की आलोचना की और इन डॉक्यूमेंट्रीज के दिखाने पर भी भारत में बैन लगाने की कोशिश हुई. एडिटर्स गिल्ड ने ये भी कहा है कि आयकर विभाग का ये सर्वे सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थानों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के सिलसिले की ही एक कड़ी है.

पुरानी कार्रवाइयों का किया जिक्र

एडिटर्स गिल्ड ने सितंबर 2021 में न्यूज क्लिक और न्यूज लाउंड्री के दफ्तर पर इसी तरह की कार्रवाई का भी जिक्र किया है. एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि दैनिक भास्कर और भारत समाचार के खिलाफ भी आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की थी. फरवरी 2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यूज क्लिक के कार्यालय पर पर छापेमारी की थी. इनमें से हर एक मामले में छापेमारी और सर्वे की कार्रवाई सरकार के खिलाफ समाचार संस्थानों की ओर से की गई आलोचनात्मक कवरेज को लेकर हुई थी.

ऐसी कार्रवाई में दिखाएं संवेदनशीलता

एडिटर्स गिल्ड की प्रेसिडेंट सीमा मुस्तफा, जनरल सेक्रेटरी अनंत नाथ और ट्रेजरर श्रीराम पवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संवैधानिक लोकतंत्र को दबाने के लिए ये ट्रेंड बन गया है. एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के हितों की रक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई में पूरा ध्यान रखने और संवेदनशीलता दिखाने की मांग की है.

Advertisement

एडिटर्स गिल्ड ने ये भी कहा है कि सरकार ये सुनिश्चित करे कि इस तरह की जांच नियमों के मुताबिक हो और इसका इस्तेमाल स्वतंत्र मीडिया को परेशान करने के टूल के रूप में न हो.

(इनपुट- सुमित)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement