Advertisement

CM ममता बनर्जी पहुंचीं सौरव गांगुली के घर, BCCI प्रमुख को दी बर्थडे की बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई देने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को उनके आवास पर गईं.

CM ममता ने सौरव गांगुली को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं CM ममता ने सौरव गांगुली को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख गांगुली आज 49 साल के हो गए
  • जन्मदिन की शुभकामना देने पहली बार दादा के घर आईं CM ममता
  • दोनों के बीच 45 मिनट की मुलाकात, बातचीत का खुलासा नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को 49वें जन्मदिन की बधाई देने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को उनके आवास पर गईं. मुख्यमंत्री की ओर से इस खास दिन पर बेहतरीन कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रमुख को शुभकामनाएं दी गईं.

यूं तो मुख्यमंत्री ममता हर साल दादा यानी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई भेजती हैं लेकिन यह पहली बार है जब वह बीसीसीआई प्रमुख के घर गईं और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. दोनों के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई.

Advertisement

हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा चुनाव से पहले गांगुली को पार्टी में शामिल करने को लेकर बहुत कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस बीच जब सौरव गांगुली को कार्डियक अरेस्ट हुआ तो ममता हर समय उनके साथ खड़ी रहीं.

इसे भी क्लिक करें --- Happy birthday Sourav Ganguly: जब लॉर्ड्स में गांगुली की 'दादागीरी' देख दुनिया रह गई थी दंग

गांगुली के आवास पर परिजनों से मिलतीं ममता बनर्जी

जन्मदिन के अवसर पर ममता ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ करीब 45 मिनट बिताए. हालांकि करीब एक घंटे तक चली बैठक में किन चीजों पर बात हुई इसका खुलासा किसी ने नहीं किया.

दोपहर में पूर्व भारतीय कप्तान के आवास पर पहुंचने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को गुलदस्ता देते देखा गया. विशेष रूप से, यह पहली बार था जब मुख्यमंत्री गांगुली से मिलने उनके आवास पर गई थीं.

Advertisement

सौरव गांगुली और ममता के मुख्यमंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और वह अक्सर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा करती रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement