Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से आ रही थी बीप की आवाज... लोगों में फैली दहशत, बुलाना पड़ा बम स्क्वॉड

केरल के कोच्चि में एक रेस्टोरेंट के बाहर उस समय दहशत फैल गई, जब एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बीप की आवाज करने लगा. इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जांच में पता चला कि डिवाइस में कोई विस्फोटक नहीं था, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि डिवाइस किसने और क्यों रखा.

डिवाइस से आ रही थी बीप की आवाज. (Photo: AI) डिवाइस से आ रही थी बीप की आवाज. (Photo: AI)
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

कोच्चि के कक्कनाड इन्फोपार्क के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर रखे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने उस समय दहशत फैला दी, जब उससे 'बीप' की आवाज आने लगी. इस घटना के बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जब दस्ते ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां कोई विस्फोटक नहीं था.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि यह डिवाइस एक बैग के अंदर रखा हुआ था. ये हो सकता है कि इसे जानबूझकर या गलती से वहां छोड़ा गया हो. पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि यह असली विस्फोटक लगाने से पहले एक ट्रायल रन हो सकता है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. रेस्टोरेंट के एक ग्राहक ने अपनी बाइक के ऊपर रखे बैग में एक हेलमेट देखा. इस पर उसने रेस्टोरेंट के मालिक से पूछा कि यह बैग और हेलमेट किसका है. इसी दौरान बैग से बीप की आवाज आने लगी. यह सुनते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: भोपाल में 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड की जांच में सच्चाई आई सामने

इन्फोपार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डिवाइस से आवाज आने के बाद लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. दस्ते ने जांच के बाद देखा कि वहां कोई विस्फोटक नहीं था. पुलिस ने कहा कि डिवाइस को वहां क्यों रखा गया, इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि इसे वहां किसने रखा. उसके बाद ही इसके कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है.

Advertisement

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग वहां किसने रखा और उसका मकसद क्या था. घटना के बाद स्थानीय लोगों और रेस्टोरेंट के ग्राहकों के बीच डर माहौल है. हालांकि बम निरोधक दस्ते की जांच से स्पष्ट हो गया कि डिवाइस से कोई खतरा नहीं था. इसके बावजूद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी तुरंत देने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement